scorecardresearch
 

Ravi Kishan Birthday: रवि किशन के लिए एक्टर बनना नहीं था आसान, लेदर बेल्ट से हुई थी पिटाई

1992 में फिल्म 'पीताबंर' से रवि किशन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आगे बढ़ते चले गये. भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के अलावा रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.

Advertisement
X
रवि किशन
रवि किशन

Ravi Kishan Birthday: 'रवि किशन' राजनीति और सिनेमा को वो चेहरा जिसे आज परिचय की कोई जरूरत नहीं है. रवि किशन ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की नई मिसाल खड़ी कर दी है. 17 July 1969 के जन्में रवि किशन आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही पहले किसी को पता होगा. 

Advertisement

बेल्ट से पड़ी थी मार
2021 में एक इंटरव्यू को दिये इंटरव्यू में रवि किशन ने उनकी लाइफ से जुड़ी एक अनकही स्टोरी शेयर की थी. इस इंटरव्यू में रवि किशन बताते हैं कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बने. वहीं जब उनके पापा को इस बात का पता चला, तो उन्होंने लेदर की बेल्ट से रवि किशन की पिटाई कर दी. मतलब रवि किशन ने एक्टर बनने के लिये सिर्फ बाहर नहीं, घर पर भी काफी स्ट्रगल किया है.

रवि किशन बताते हैं कि 12वीं पास करने के बाद वो एक्टर बनने का सपने देखने लगे थे. एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेने के लिये उन्होंने तमाम कोशिश करनी भी शुरू कर दी थीं. पर उनके पापा इस बात के फेवर में नहीं थे. इंटरव्यू में रवि किशन बताते हैं कि जब उन्होंने अपने पापा को बताया कि उन्हें एक्टर बनना है, तो बहुत मार पड़ी. आगे बता करते हुए वो कहते हैं कि उनके पापा पुजारी थे. इसलिये एक्टिंग को सम्मानजनक पेशे के तौर पर नहीं देखते थे. रवि किशन के पापा को लगता है कि वो एक्टिंग में जाकर नचानिया बन जायेंगे. इसलिये वो इसके खिलाफ थे. 

Advertisement

पिता की पिटाई को आर्शीवाद मानते हैं 
खैर, रवि किशन पिता की उस मार को आर्शीवाद के तौर पर देखते हैं. इसके बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत मिली और वो जिस मुकाम पर हैं दुनिया उससे वाकिफ है. 

1992 में फिल्म 'पीताबंर' से रवि किशन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आगे बढ़ते चले गये. भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के अलावा रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. इसके अलावा वो राजनीति की दुनिया का भी बड़ा नाम बन चुके हैं. उम्मीद है कि इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे और अपने चाहने वालों का नाम रौशन करेंगे. 

हैप्पी बर्थडे रवि किशन!

 

Advertisement
Advertisement