scorecardresearch
 

Haryanvi Song: यूट्यूब पर धूम मचा रहा ये हरियाणवी गाना, 22 करोड़ से अधिक व्यूज

Haryanvi Song Razzi Bolja Latest Updates: राज्जी बोल जा (Razzi Bolja) हरियाणवी गाने के वीडियो पर एक-दो करोड़ नहीं बल्कि 22 करोड़ के पार व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को अब तक 229,778,221 करोड़ बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
Haryanvi Song 2021 Razzi Bolja
Haryanvi Song 2021 Razzi Bolja

इन दिनों हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. रिलीज होने के साथ ही हरियाणवी गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं. यही वजह है कि इन गानों पर लाखों और करोड़ों की संख्या में व्यूज होते हैं. करोड़ों व्यूज की लिस्ट में हरियाणवी गाना राज्जी बोल जा (Razzi Bolja) भी शामिल है.  

Advertisement

राज्जी बोल जा (Razzi Bolja) हरियाणवी गाने में उत्तर कुमार और भव्या साथ में हैं. इस गाने के वीडियो पर एक-दो करोड़ नहीं बल्कि 22 करोड़ के पार व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को अब तक 229,778,221 करोड़ बार देखा जा चुका है.

राज्जी बोल जा (Razzi Bolja) गाने के बोल राजीव अजनबी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक धनेश राज का है. वहीं, इस गाने को आवाज हरजीत दीवाना ने दी है. गाने को उत्तर कुमार (Uttar kumar) और भव्या (Bhaviya) पर फिल्माया गया है.

यूट्यूब पर राज्जी बोल जा (Razzi Bolja) गाने का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस गाने में फैंस उत्तर-कुमार और भव्या की केमेस्ट्री काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में दोनों की नोकझोंक और रूठना-मनाना दिखाया गया है. बता दें कि ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था. लेकिन, आज भी फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement