रेमो डिसूजा के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है. अब वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है वो वीडियो देखकर जो उनकी पत्नी ने शेयर किया है, वे मस्त बिंदास अंदाज में पैरों को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वे अपनी ही मस्ती में गुम नजर आ रहे हैं और पैर चलाने के साथ-साथ ही वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वे धीरे-धीरे रिस्पॉन्स भी कर रहे हैं.
बता दें कि रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया था. रेमो के हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. उनकी हालत अभी स्थिर है और डॉक्टर उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं. रेमो का ये लेटेस्ट वीडियो उनके फैन्स के लिए एक बड़े आराम की खबर है. अब ये देखने वाली बात होगी कि वे और कितने दिनों तक अस्पताल में रहते हैं और उन्हें डॉक्टर्स कब तक छुट्टी देते हैं.
कई फिल्मों का कर चुके निर्देशन
रेमो बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. साथ ही वह डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने सलमान खान संग रेस 3 फिल्म को बनाया था. इसके अलावा फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है. टीवी की दुनिया में वह रियलिटी शोज को जज करते नजर आए हैं. इस मुश्किल घड़ी में सारा देश उनके साथ है और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रेमो की खैरियत पूछी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उनसे मिलने भी पहुंची थीं.