scorecardresearch
 

52 गज के बाद फिर साथ आई रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया की जोड़ी, देखें गाने का वायरल वीडियो

Renuka Panwar New Haryanvi Song: एक बार फिर रेणुका पंवार का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. करीब दो दिन पहले रिलीज हुआ रेणुका पंवार का गाना सबते ऊंची हवेली गाने पर 7 लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं.

Advertisement
X
Renuka Panwar New Haryanvi Song
Renuka Panwar New Haryanvi Song

Renuka Panwar New Haryanvi Song: इन दिनों एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर रेणुका पंवार एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार है. रेणुका पंवार (Renuka Panwar) और प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की जोड़ी पहले ही 5 गज का दामन गाने से सभी के दिलों पर राज कर चुकी हैं. एक बार फिर ये दोनों साथ आ गए हैं. उनके इस गाने का नाम सबते ऊंची हवेली है. 

Advertisement

ये गाना 21 अगस्त को रिलीज किया गया है और अब तक इस पर 7 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाने में प्रांजल दहिया के अलावा केडी और हरजीत भी हैं. गाने में दिखाया गया है कि केडी प्रांजल दहिया को मनाने में लगे हुए हैं. फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. अब तक यूट्यूब पर इस वीडियो को 731,560 लाख बार देखा जा चुका है. 


गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार की जोड़ी धमाल मचा चुकी है. उनका गाना 52 गज का दामन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ये पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर एक बिलियन से अधिक व्यूज हैं. आज भी गाना लोगों की जबान पर चढ़ा हुआ है. 

Advertisement
Advertisement