scorecardresearch
 

रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'टाटा सूमो' ने मचाया धमाल, वीडियो में देखें सिंगर का धमाकेदार डांस

Renuka Panwar Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर रेणुका पंवार एक बार फिर नया गाना लेकर आई हैं. इस गाने पर 24 घंटों में 11 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Renuka Panwar Song Tata Sumo
Renuka Panwar Song Tata Sumo

Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना रिलीज हो गया है. उनके इस गाने का नाम टाटा सुमो (Tata Sumo) है. गाने में रेणुका पंवार (Renuka Panwar) भी डांस करती दिखाई दे रही हैं. रेणुका पंवार हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए हैं.

Advertisement

उनके हिट गानों की लिस्ट में ये गाना भी शामिल होने जा रहा है. वीडियो पर अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. अब तक वीडियो को 1,141,929 बार देखा जा चुका है. हालांकि, गाने में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. इसे प्रेम वत्स और प्रगति पर फिल्माया गया है. दोनों की केमेस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है. गाने में पति-पत्नी के बीच गाड़ी को लेकर प्यारी सी नोकझोंक दिखाई गई है. 

जानकारी के लिए बता दें कि रेणुका पंवार ने बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. रेणुका पंवार ने ही 52 गज का दामन गाया था. इस गाने पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके है. इसके अलावा रेणुका पंवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की देसी क्वीन सपना चौधरी के साथ भी कई गाने दिए हैं. ये सभी गाने भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement