Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के अधिकतर गाने सोशल मीडिया पर रिलीज के महीनों बाद भी छाए हुए हैं. उन्हीं गानों में से एक गाना है. भागा आला होगा वो (Bhaga aala hoga wo) इस गाने ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई हुई है.
गाने में दिखाया गया है कि जिस लड़की के लिए शादी का रिश्ता आता है वह कहती है कि जिससे भी मेरी शादी होगी वो बहुत भाग्यशाली होगा. गाने को प्रिया सोनी और दीपक लोछाब पर फिल्माया गया है. गाने में प्रिया सोनी काफी सुंदर लग रही हैं.
गाने ने फिलहाल, सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. इसपर अब तक 10 लाख के पार व्यूज पहुंच चुके हैं. वीडियो पर अब तक कुल 10,414,831 व्यूज हो गए हैं. बात करें गाने की तो ये गाना इसी साल मार्च महीने में रिलीज किया गया है.
सिर्फ यही नहीं रेणुका पंवार और सपना चौधरी के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रेणुका पंवार का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला गाना 52 गज का दामन है. इसके अलावा हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दोनों की जोड़ी ने भी कई ऐसे गाने दिए हैं जिनके बिना शादी समारोह फीके हैं. इसी में से है चटक मटक. ऐसे गानों की लिस्ट काफी लंबी है.