सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने आजतक से खास बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. रिया पर सुशांत के पिता केके सिंह ने पैसों की हेराफेरी को लेकर केस किया है. रिया पर जहां एक ओर सुशांत के करोड़ों रुपयों के गबन का केस दर्ज है तो वहीं उनपर सुशांत के पैसों पर ऐश करने को लेकर भी उंगली उठ रही है.
रिया चक्रवर्ती ने इस सभी आरोपों को लोगों की बातें बताकर उसपर अपनी सफाई पेश की. इंटरव्यू के दौरान रिया ने बताया कि वे सुशांत के पैसों पर बिल्कुल नहीं जी रही थीं, बल्कि अपना खर्च खुद उठाना पसंद करती थीं. रिया ने एक वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा- 'हां एक बार सुशांत ने प्यार-प्यार में मेरे मेकअप का खर्च भर दिया था, जिसका मुझे पता नहीं था. बाद में जब मुझे पता चला तो मैंने उनके पैसे लौटा देने की बात कही थी.
उन्होंने सुशांत के पैसों पर ऐश करने की बात पर यूरोप ट्रिप के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पेरिस में एक फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए यूरोप बुलाया गया था. बिजनेस क्लास की टिकट और होटल की बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन सुशांत ने सोचा कि इस बहाने दोनों यूरोप ट्रिप कर लेंगे. सुशांत ने कंपनी की ओर से की गई रिया की फ्लाइट और होटल बुकिंग कैंसिल की और खुद से फर्स्ट क्लास की एयर टिकट और होटल्स बुक किए थे. बल्कि ट्रिप में रिया के भाई को भी सुशांत ने ही बुलाया था.
फिलहाल, रिया ने तो अपनी बात में यही सफाई दी है कि सुशांत के पैसों पर उनकी नजर नहीं थी. चाहे फर्म हो या फिर घर का खर्च, वे भी जिम्मेदारी उठाती थीं. पर इन सबसे परे सवाल ये उठता है कि जब रिया के पास काम नहीं था और उनकी सालाना कमाई 14 लाख के आसपास थी तो फिर वे अपनी जेब से इतना खर्च करने में कैसे सक्षम थीं.