रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) के सामने मंगलवार को कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को एनसीबी के सामने रिया की पूछताछ का तीसरा दिन है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. अबतक की गई पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने अपना डोजियर तैयार कर लिया है.
पूछताछ के तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने ये बड़े खुलासे किए हैं...
• सुशांत की फिल्मों के सेट पर भी ड्रग्स का सेवन किया जाता था.
• रिया ने पूछताछ में उन बॉलीवुड पार्टी के नाम दिए हैं, जहां पर ड्रग्स का सेवन किया जाता है.
• रिया, शोविक से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से हुए खुलासे के बाद ड्रग्स कनेक्शन में करीब 25 बॉलीवुड सितारों के नाम आए हैं. इनमें सुशांत के को-स्टार और अन्य एक्टर भी हैं, जिन्हें समन भेजा जा सकता है.
आपको बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती की ओर से हर बार ड्रग्स के सेवन करने से इनकार किया गया है. रिया ने टीवी इंटरव्यू में भी कहा था कि वो ड्रग्स नहीं लेती थीं, बल्कि सुशांत को ही इनकी लत थी. लेकिन अब एनसीबी के सामने उन्होंने सच उगल दिया है.
इससे पहले भी ये बात सामने आई थी कि रिया 2017 के बाद से ही ड्रग्स को लेकर एक्टिव थीं, जो उनकी डिवाइस से खुलासा हुआ है. 2017, 2018, 2019 में ड्रग्स कनेक्शन लगातार आगे बढ़ता रहा, जहां रिया और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स मंगवाते थे.
मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की पूछताछ का तीसरा दिन था, अब ऐसे में जब उन्होंने ड्रग्स कनेक्शन की बात मान ली है तो उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है. साथ ही एनसीबी की ओर से 25 बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं, जिनका नाम ड्रग्स कनेक्शन में आया है.