सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लगातार जांच चल रही है. इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने आजतक से बात करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया. आठ जून की रात को हार्ड ड्राइव डिलीट करवाने के आरोप पर रिया ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है, जबतक मैं थी तो वहां पर कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मेरे जाने के बाद 8 से 13 तक सुशांत की बहन वहां पर थीं, तब कुछ हुआ हो उसपर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं.
रिया ने आठ जून को सुशांत का घर छोड़ने के पीछे बताया कि मुझे काफी बुरा लगा था. लेकिन महेश भट्ट के साथ जो बात हुई थी, उसका इससे कोई लेना-देना नहीं था.
रिया से जब सुशांत के परिवार को कटऑफ करने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि ये बेबुनियाद आरोप है. सिद्धार्थ पिठानी मेरे से पहले ही सुशांत को जानता था, सुशांत की बहन प्रियंका ने ही मैनेजर को हायर किया था. उसके अलावा जो घर में कुक और अन्य लोग थे, मैं उन्हें नहीं जानती थी.
खुद को सुशांत का दोस्त बताने वाले संदीप सिंह को लेकर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने उनका कोई नाम नहीं सुना है, ना ही वो डेढ़ साल में उनके घर आए थे. अब से पहले वो कहां पर थे.
आपको बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने इसी इंटरव्यू में सुशांत के साथ यूरोप ट्रिप को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि यूरोप में ही उन्हें पहली बार सुशांत की डिप्रेशन वाली बीमारी के बारे में पता चला था.
आजतक के साथ खास इंंटरव्यू में रिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है. इस पूरे इंटरव्यू को गुरुवार शाम सात बजे देखा जा सकता है.