scorecardresearch
 

कमल हासन ने ऋषभ शेट्टी को दिया 'बेशकीमती तोहफा', बोले 'अगली फिल्म से कांतारा के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देना'

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने दर्शकों पर जैसे कोई जादू सा ही कर दिया. इस जादू से सिनेमा लेजेंड कमल हासन भी अछूते नहीं रहे. उन्होंने अब ऋषभ के लिए तारीफ भरा एक लंबा लेटर भेजा है. सोशल मीडिया पर ऋषभ ने इसकी तस्वीर शेयर की और कहा कि ये उनके लिए एक बेशकीमती तोहफा है.

Advertisement
X
ऋषभ शेट्टी और कमल हासन
ऋषभ शेट्टी और कमल हासन

पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'कांतारा' को लेकर जनता में अद्भुत क्रेज रहा. कन्नड़ में बनी इस फिल्म को देखने की डिमांड इतनी बढ़ी कि बाद में इसे अन्य भाषाओं में भी डबिंग के साथ रिलीज किया गया. 'कांतारा' के कन्नड़ वर्जन ने तो 'KGF चैप्टर 2' जैसी बड़ी फिल्म को टक्कर दी ही, लेकिन हिंदी और तेलुगू वर्जन ने भी जमकर कमाई की. 

Advertisement

'कांतारा' का जादू सिर्फ थिएटर जाने वाली आम जनता तक ही सीमित नहीं रहा. अलग-अलग भाषाओं में काम करने वाले तमाम एक्टर्स भी फिल्म देखने के बाद इससे खूब इम्प्रेस नजर आए. अब इंडियन सिनेमा के लिविंग लेजेंड कमल हासन ने 'कांतारा' की तारीफ करते हुए, फिल्म के डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी को एक प्यार भरा लेटर भेजा है. 

ऋषभ ने शेयर की तस्वीर
'कांतारा' को डायरेक्ट करने के साथ-साथ, लीड रोल करने वाले ऋषभ शेट्टी ने ट्विटर पर कमल हासन के लेटर की तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए ऋषभ ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा के लेजेंड से ऐसा प्यारा मैसेज मिलना बहुत मायने रखता है. कमल सर के इस सरप्राइज गिफ्ट से बहुत भावुक हूं. इस बेशकीमती तोहफे के लिए ढेर सारा शुक्रिया सर.' 

कमल हासन ने दिल खोलकर की 'कांतारा' की तारीफ 
ऋषभ के नाम लेटर शुरू करते हुए कमल ने लिखा कि उन्होंने जिस रात फिल्म देखी, उसी रात ये लेटर बजना चाहिए था. लेकिन तब शायद वो लेटर में अपनी फीलिंग पूरी तरह नहीं जता पाते. कमल ने आगे लिखा, 'कांतारा जैसी फिल्म आपके दिमाग में रहती है और खिलती रहती है. मेरा कोई ईश्वर नहीं है, फिर भी मैं दूसरों के लिए उसकी जरूरत को समझता हूं. मेरा ऐसा विश्वास है कि हमारी अधिकतर माइथोलॉजी में दिखाए गए भगवानों में दयालुता का अभाव है. हम द्रविड़ लोग मैट्रिआर्कल (मातृसत्तात्मक) समाज से आते हैं. आपकी फिल्म के आखिरी सीन में ये दिखता है, जहां एक मां की तरह बर्ताव करते हैं, जबकि शुरुआत में वो एक टेस्टोस्टेरोन वाले पिता की तरह थे.'

Advertisement

कमल ने लेटर के अंत में ऋषभ की फिल्ममेकिंग और उनकी सिनेमेटिक भाषा की तारीफ की. उन्होंने अंत में लिखा, 'जैसा कि मैंने फोन पर आपसे कहा था, अपनी अगली फिल्म से वो सारे रिकॉर्ड तोड़ देना जो 'कांतारा' ने बनाए हैं. जो लोग डिजर्व करते हैं, उनके लिए किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती.' 

ऋषभ के काम की बात करें तो उन्होंने 'कांतारा' के बाद अपनी अगली फिल्म अभी अनाउंस नहीं की है. कुछ इंटरव्यूज में उन्होंने कहा कि अभी वो एक कामयाबी के बाद मिला ये ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं और जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट की डिटेल्स फैन्स के साथ शेयर करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement