कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में लोगों को एक तगड़ा सरप्राइज दिया. माइथोलॉजी से जुड़ी एक शानदार कहानी लेकर आई सी फिल्म में कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी के काम ने जनता को हैरान कर दिया. फिल्म के क्लाइमेक्स में उन्हें बड़े परदे पर देखकर लोग जैसे मंत्रमुग्ध रह गए. ऋषभ ने भी फिल्म डायरेक्ट भी की थी.
रिपोर्ट्स के हिसाब से सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा' का क्रेज पूरे देश पर ऐसा छाया कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. कन्नड़ के साथ-साथ ये फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. धुआंधार कामयाबी देखते हुए मेकर्स ने 2023 में 'कांतारा' का सीक्वल अनाउंस किया था और अब इसे लेकर बड़ी खबर आ रही है.
निपटने को है 'कांतारा 2' का शूट
पिछले साल मेकर्स ने एक धमाकेदार फर्स्ट लुक के साथ जनता के साथ 'कांतारा 2' की अनाउंसमेंट शेयर की थी. इसे देखने के बाद से ही लोग बेसब्री से नई फिल्म का इंतजार करने लगे थे. ये जानकारी भी शेयर की गई थी कि 'कांतारा 2' असल में सीक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वल होगी. यानी इसमें पहली फिल्म से पीछे की कहानी होगी.
अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'कांतारा 2' का शूट काफी हद तक खत्म हो चुका है. ऋषभ शेट्टी और टीम ने फिल्म का आउटडोर शूट खत्म कर लिया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'इनडोर शूट रहता है, जिसमें करीब 15-20 दिन का काम है. फिल्म जल्द ही पूरी हो जाएगी. हालांकि पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है. माइथोलॉजी और प्रीक्वल के इंट्रोडक्शन के साथ 'कांतारा 2', पहली फिल्म से बहुत ज्यादा बड़ी है.'
कब रिलीज होगी 'कांतारा 2'?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम 2025 की गर्मियों तक 'कांतारा 2' को बड़े पर्दे पर लाना चाहती है. सूत्र ने बताया, 'जहां ज्यादातर शूट खत्म हो चुका है, वहीं टीम पोस्ट प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स पर बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती. आईडिया ये है कि एक ऐसा प्रोडक्ट डिलीवर किया जाए जो 'कांतारा 1' से 10 गुना तगड़ा हो. फिल्म अनाउंस करने वाला प्रोमो, इस बात की एक झलक भर था.' सूत्र ने बात खत्म करते हुए कहा कि 2025 की गर्मियों तक फिल्म की रिलीज का प्लान का और प्रमोशनल मैटेरियल अक्टूबर 2024 से सामने आने के उम्मीद है.