scorecardresearch
 

बॉलीवुड का फेवरेट एक्टर कौन? एजेंडा के मंच पर 'कांतारा' फेम रिषभ शेट्टी ने खोला राज

इस साल बॉलीवुड फिल्में उस तरह का बड़ा कमाल नहीं कर पाईं जैसा करती आई हैं. कहा जाने लगा है कि बॉलीवुड का वक़्त जा चुका है. लेकिन इस साल साउथ की सबसे जोरदार फिल्मों में से एक 'कांतारा' बनाने वाले रिषभ शेट्टी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. एजेंडा आजतक 2022 में उन्होंने ये भी बताया कि उनका फेवरेट बॉलीवुड एक्टर कौन है.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2022 में रिषभ शेट्टी
एजेंडा आजतक 2022 में रिषभ शेट्टी

पिछले कुछ समय में जोरदार बिजनेस करने वाली साउथ फिल्मों के सामने बॉलीवुड का जलवा थोड़ा फीका नजर आया. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में भी ऐसा माहौल बन गया है कि असली मजा साउथ की फिल्में दे रही हैं, जबकि हिंदी फिल्में फीकी पड़ गई हैं. साल की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक 'कांतारा' के एक्टर-डायरेक्टर रिषभ शेट्टी ने एजेंडा आजतक 2022 पर इस बारे में बात की. 

Advertisement

रिषभ ने कहा कि हर इंडस्ट्री का माहौल ऊपर-नीचे आता जाता रहता है. उनका कहना है कि KGF 2, 'कांतारा' या '777 चार्ली' जैसी फिल्मों के बाद पूरे इंडिया में कन्नड़ सिनेमा लोगों की नजर में आ चुका है. लेकिन वहां साल में 300 से ज्यादा फिल्में बनती हैं और अधिकतर को इतनी बड़ी ऑडियंस नहीं मिलती. 

बॉलीवुड से मिलती है इंस्पिरेशन 
रिषभ का कहना है कि आज अगर हिंदी फिल्मों का दौर थोड़ा मंदा चल रहा है तो लोगों को ये नहीं सोचना चाहिए कि नॉर्थ की फिल्में नहीं चल रहीं और साउथ की चल रही हैं. उन्होंने माना कि बॉलीवुड फिल्में सभी साउथ स्टार्स के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन रही हैं. रिषभ ने कहा कि वो खुद और उनके साथी एक्टर्स जब फिल्मों में कदम रख रहे थे तो बॉलीवुड स्टार्स की तरफ इंस्पिरेशन के लिए देखते थे. उन्होंने कहा, 'उन्हें अच्छे राइटर्स को मौका देना चाहिए, और उनके पास अच्छे राइटर्स हैं भी. कुछ टाइम बाद उनकी फिल्में भी चलेंगी.' 

Advertisement

महानायक को बताया अपना फेवरेट 
'कांतारा' स्टार रिषभ शेट्टी ने से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट एक्टर कौन है तो उन्होंने इंडियन सिनेमा का महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का नाम लिया. बिना एक सेकंड का समय लिए रिषभ ने तुरंत कहा, 'बच्चन साहब'. उनसे पहले यश, जूनियर एनटीआर, राम चरण और प्रभास जैसे कई पैन इंडिया स्टार्स भी अमिताभ बच्चन को अपना फेवरेट बता चुके हैं. 

बॉलीवुड में चल रहे क्राइसिस पर उन्होंने कहा कि 90s में सिनेमा जिस बड़े लेवल पर कमर्शियल हो गया, जड़ों से कनेक्ट करने वाली कहानियां उसमें कहीं खो गईं. इंडिया की सभी इंडस्ट्रीज और एक्टर्स को दोनों के बीच एक बैलेंस बनाकर चलना चाहिए. बॉलीवुड भी इस बैलेंस को पाने में ही जूझ रहा है. 

हिंदी फिल्मों की दिक्कत पर डिटेल में बात करते हुए रिषभ से जब पूछा गया कि क्या वो खुद बॉलीवुड में काम करेंगे? तो उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ कन्नड़ करना चाहता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement