भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर रितेश पांडे ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिसे यू-ट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज मिले हैं. अभी हाल ही में आया उनका एक नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रितेश पांडे अपनी दमदार आवाज से जहां सिंगिंग में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं, तो वहीं वे शानदार एक्टिंग करने के साथ एक अच्छे डांसर भी हैं.
रितेश पांडे और वर्षा कश्यप का भोजपुरी गाना 'मरवा के मानेगी' (Marva Ke Manegi) इन दिनों यू-ट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर 31 अगस्त को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, गाने को 31 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. गाने को बलिराम विधाता ने लिखा है, तो वहीं, संगीत राजुल चौधरी ने दिए हैं. वहीं, गाने को आशीष यादव ने निर्देशित किया है.
देखें रितेश पांडे-वर्षा कश्यप का वायरल हुआ गाना
वहीं, रितेश पांडे का पहला रैप सॉन्ग 'हेलो कौन' (Hello Koun) ने जहां पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़े, तो वहीं अब उनका एक और रैप सॉन्ग रिलीज होते के साथ वायरल हो रहा है. रितेश पांडे का पहला रैप सॉन्ग 'हेलो कौन' को यू-ट्यूब पर 62 करोड़ व्यूज मिले, जिसके साथ ही ये गाना भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन चुका है, तो वहीं अब उनका एक और रैप सॉन्ग रैप सॉन्ग 'कौन था' (Kaun Tha) रिलीज हुआ है.
रितेश का नया रैप सॉन्ग 'कौन था' (Kaun Tha) बीते दिन यानी 17 सितंबर को रिलीज हुआ है और इस गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ती जा रही है कि दो दिन के अंदर ही इसे 2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रैप सॉन्ग 'कौन था' (Kaun Tha) के बोले विशाल भारती ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक गोलू गगन ने दिए हैं.
ये भी पढ़ें