भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा हिट गाना दे चुके सुपरस्टार रितेश पांडे और अपनी अदाओं व गायकी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक नया वीडियो यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह और रितेश पांडे ने धमाकेदार डांस किया है.
यह गाना भोजपुरी फिल्म 'दबंग दामाद' का है, जिसके बोल हैं, 'दुगो एतवार होई तहिया.' इस गाने को रितेश पांडेय ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है और संगीत दिया है छोटे बाबा बसही ने.
इस गाने को रितेश पांडे और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया है. इसे यू-ट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वेब म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को खूब देखा जा रहा है. अक्षरा सिंह और रितेश पांडे की जोड़ी इसमें कमाल लग रही है.
बता दें कि रितेश पांडेय का भोजपुरी रैप सॉन्ग 'हैलो कौन' सबसे बड़ा हिट साबित हुआ है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यही नहीं उनके कई गाने 100 मिलियन से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. इस समय रितेश पांडेय पवन सिंह, खेसारी लाल यावद और दिनेश लाल निरहुआ के बाद तेजी से उभरते हुए स्टार हैं.
देखें वायरल हो रहा रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का ये वीडियो...