scorecardresearch
 

Ritesh Pandey Khelab Aaj Holi Bhojpuri Song: रितेश पांडे के नए भोजपुरी होली सॉन्ग की धूम, दो दिन में बटोरे 50 लाख व्यूज

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत तमाम भोजपुरी स्टार्स के होली से जुड़े गाने छाए हुए हैं. फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे रितेश पांडे कैसे पीछे रहने वाले हैं. हाल ही रिलीज हुआ रितेश पांडे का होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement
X
Ritesh Pandey Khelab Aaj Holi Bhojpuri Song, भोजपुरी होली, रितेश पांडे सॉन्ग
Ritesh Pandey Khelab Aaj Holi Bhojpuri Song, भोजपुरी होली, रितेश पांडे सॉन्ग

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत तमाम भोजपुरी स्टार्स के होली से जुड़े गाने छाए हुए हैं. फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे रितेश पांडे कैसे पीछे रहने वाले हैं. हाल ही रिलीज हुआ रितेश पांडे का होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने के बोल हैं 'खेलब आज होली केहू ना बोली' (Khelab Aaj Holi Kehu Nahi Boli).

Advertisement

इस भोजपुरी होली सॉन्ग को यू-ट्यूब पर काफी देखा और सुना जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को दो दिन में ही करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे ने खुशबू जैन के साथ मिलकर गाया है.

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा हिट गाना (हेलौ कौन) देने वाले रितेश पांडे के इस गाने को विकास चंद्रवंशी ने लिखा है और जयदीप वर्मा व पीयूष आर्या ने इसका संगीत दिया है. बता दें कि रितेश पांडे के हेलौ कौन भोजपुरी गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो कि किसी भोजपुरी गाने के व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा है.

'खेलब आज होली केहू ना बोली' भोजपुरी गाने को रितेश पांडे और आयशा कश्यप पर फिल्माया गया है. दोनों ने गाने के वीडियो में बेहतरीन डांस किया है. रितेश पांडे के फैंस उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

देखें रितेश पांडे का ये नया गाना...

Advertisement
Advertisement