scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: अमिताभ बच्चन के गाने पर भोजपुरी स्टार रितेश पांडे का रीमेक वायरल, देखें वीडियो

Khaike Pan Banaras Wala Song: रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का ये गाना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी रीमेक है. गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta) की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
Bhojpuri Song Khaike Pan Banaras Wala
Bhojpuri Song Khaike Pan Banaras Wala

New Bhojpuri Song Khaike Pan Banaras Wala: भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अक्सर अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाए रहते हैं. हाल में उनका एक और धमाकेदार गाना 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaras Wala) रिलीज हुआ है, जो फैंस का काफी पसंद आ रहा है. रितेश पांडे का ये नया गाना यूट्यूब की ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का ये गाना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी रीमेक है. गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta) की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.

'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी रीमेक को खुद रितेश पांडे ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. वहीं, गाने के लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं. गाने का निर्देशन संजू गुंजन की टीम ने किया है. जबकि गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा का है.

बता दें कि भोजपुरी गाना 'खइके पान बनारस वाला' 8 सितंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने को अभी तक 3,662,151 व्यूज मिल चुके हैं. 'खइके पान बनारस वाला' गाने में रितेश पांडे के दमदार अंदाज और श्वेता महारा के दिलकश डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement