
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को सबसे बड़ा हिट सॉन्ग देने वाले रितेश पांडे इन दिनों कई बातों को लेकर चर्चा में हैं. उनका नया गाना 'आज जेल होई काल्ह बेल होई' (Aaj Jail Hoi Kal Bail Hoi) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. रिलीज होने के बाद सिर्फ 4 दिनों के अंदर ये गाना 1 करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, इस गाने को दर्शक रितेश पांडे के नए संकल्प से जोड़कर भी देख रहे हैं.
दरअसल, रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने हाल में ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को अश्लील मुक्त बनाने का प्रण लिया है. उन्होंने कई जगह इंटरव्यू और लाइव वीडियो में इस बात को भी स्वीकारा कि उन्होंने पहले जरूर कुछ अश्लील गाने गाए लेकिन अब वो एक भी अश्लील गाना नहीं गाएंगे. वो इस गाने में भी भोजपुरिया शान की परिभाषा बताते नजर आ रहे हैं. गाने में वो गरीबों की मदद करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने में वो बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन के सूर्यवंशम वाले रूप में दिख रहे हैं. रितेश पांडे ने अमिताभ बच्चन की तरह ही गले में पटका डाले हुए हैं. ये भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर है. साथ ही गाने में रितेश पांडे की डायलॉग डिलिवरी भी कमाल की है.
इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे (Ritesh Pandey Song) ने गाया है और वीडियो को रितेश व पल्लवी गिरी पर फिल्माया गया है. गाने के बोल मंजी मीत ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा का है. गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.