कन्नड़ सिनेमा से निकलकर देशभर की जनता का दिल जीतने वाले यश अपने नए प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं. KGF फ्रैंचाइजी से फिल्म फैन्स के फेवरेट बन चुके यश को, बड़े पर्दे पर नजर आए एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक KGF चैप्टर 2 डिलीवर करने के बाद से ही फैन्स टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं कि यश का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा.
पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस साल अपने बर्थडे पर यश फैन्स के लिए अपनी अगली फिल्म की एक्साइटिंग जानकारी शेयर करेंगे. लेकिन यश ने फैन्स के नाम सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए कहा था कि वो कुछ ऐसा लेकर आना चाहते हैं जिसमें उनका पूरा विश्वास हो और जिसे लेकर वो बहुत पैशनेट हों. यश के फैन्स के लिए ये इंतजार लंबा तो हुआ, मगर अब रॉकिंग स्टार ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
आ रही है 'यश 19'
यश ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें प्रश्न चिह्न नजर आ रहा है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसकी शेप अंग्रेजी के 'Y' जैसी है और नीचे डॉट की जगह 19 लिखा है. यानी ये यश की 19वीं फिल्म, 'यश 19' से जुड़ा है.
फोटो के कैप्शन में यश ने लिखा, 'वक्त हो गया है.' फोटो के साथ यश ने अपनी नई फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तारीख और समय भी शेयर किया. उनकी नई फिल्म 8 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर अनाउंस होगी.
क्या है 'यश 19'?
कुछ महीने पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि यश ने अपनी 19वीं फिल्म के लिए, नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ हाथ मिलाया है. बताया गया था कि ये फिल्म यश को एक बिल्कुल नए अवतार में लेकर आएगी और इसमें जमकर एक्शन होगा. साथी ही फिल्म का कंटेंट बहुत दमदार होने की भी बात सामने आई थी. ये भी सामने आया था कि यश ने इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और ये दिसंबर में फ्लोर्स पर जाएगी.
'रामायण' में भी दिखेंगे यश?
'यश 19' के अलावा, यश का नाम एक और प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है. इस पूरे साल अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में यश, रावण का किरदार करते नजर आ सकते हैं. वो स्क्रिप्ट और नितेश के विजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, मगर प्रोजेक्ट पर उन्होंने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. इस प्रोजेक्ट में प्रभु श्रीराम के किरदार में रणबीर कपूर और सीता के रोल में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम भी सामने आया है.