scorecardresearch
 

'मैं पाप उतारने के लिए कांग्रेस के लिए गाना गाऊंगा', बोले रॉकी मित्तल, बताया क्यों बदली पार्टी

रॉकी मित्तल एक वक्त बीजेपी के लिए गाया करते थे. करीबन 200 से ज्यादा गाने उन्होंने गाए थे. लेकिन बीजेपी पार्टी के साथ आज उनकी नाराजगी ऐसी है कि उन्होंने आज तक के इवेंट में बीजेपी के लिए गाया अपना कोई भी एक गाना गाने से मना कर दिया. सिंगर ने राहुल गांधी, भूपिंदर हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के लिए गाना गाया.

Advertisement
X
रॉकी मित्तल
रॉकी मित्तल

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले आजतक ने 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम आयोजन किया. इसमें जाने माने सिंगर रॉकी मित्तल ने शिरकत की. उन्होंने बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस पार्टी में जाने के अपने फैसले पर खुलकर बात की. ये भी बताया कि वो क्यों राहुल गांधी के लिए गाना चाहते हैं. राहुल ने बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी भी बताई.

Advertisement

बीजेपी से खफा रॉकी मित्तल
रॉकी मित्तल एक वक्त बीजेपी के लिए गाया करते थे. करीबन 200 से ज्यादा गाने उन्होंने गाए थे. लेकिन बीजेपी पार्टी के साथ आज उनकी नाराजगी ऐसी है कि उन्होंने आज तक के इवेंट में बीजेपी के लिए गाया अपना कोई भी एक गाना गाने से मना कर दिया. सिंगर ने राहुल गांधी, भूपिंदर हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के लिए गाना गाया. बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी को बताते हुए रॉकी मित्तल ने कहा-  14 साल तक बीजेपी के लिए काम किया. 4 साल पहले झूठे मुकदमे में मुझे जेल भेज दिया. मेरे घरवालों पर इस दौरान क्या कुछ नहीं बीती. बीजेपी को इसलिए छोड़ा क्योंकि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है. पहले नेता टिकाऊ होते थे आज बिकाऊ होते हैं. 
 

रॉकी को चाहिए राहुल गांधी की माफी
 रॉकी ने कहा, उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, मैंने क्रांग्रेस जॉइन नहीं की. अभी सपोर्ट कर रहा हूं. जब राहुल माफ करेंगे तब पार्टी जॉइन करूंगा. मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई है. उतनी पहुंच नहीं है. मैं चाहता हूं राहुल के सामने गाना गाऊं, अगर वो माफ कर दें. तो मैं सारी जिंदगी उनके लिए काम करूंगा. कोई पद नहीं लूंगा. मैं पाप उतारने के लिए कांग्रेस के लिए गाना गाऊंगा. 

Advertisement

बीजेपी वाले मुझे फोन करके बोलते हैं तुमने अच्छा नहीं किया. मैं बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन मेरा विश्वास नहीं किया. बस मनोहर लाल खट्टर पर भरोसा किया. मैंने कभी उनसे टिकट नहीं मांगा. मैं बीजेपी के लिए वो गधा था जो चारा अपने घर जाकर खाता था. मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं है. सिंगर ने कबूला कि उन्होंने अपने गानों के जरिए बहुत नफरत फैलाई थी. वो कहते हैं- मैंने  बहुत नफरत फैलाई है. मुझे भी लगता था जितनी नफरत फैलाओगे भाजपा में उतना ऊंचा पद मिलेगा.

रॉकी मित्तल ने बताया वो पार्टी के लिए फ्री में गाना गाते हैं. उन्होंने कहा- मैंने फ्री में बीजेपी-कांग्रेस के गीत गाए हैं. प्रोग्राम के भी पैसे नहीं लेता. रॉकी ने कहा मैं जिस पार्टी के साथ रहता हूं उनके लिए लकी रहता हूं. तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी नहीं आएगी. रॉकी ने भूपिंदर हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के काम की तारीफ की है, कहा कि जैसा काम उन्होंने किया किसी ने नहीं किया.

अब हरियाणा में इस बार किसकी सरकार आती है. ये तो चुनावी नतीजे सामने आने पर ही मालूम पड़ेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement