3 इडियट्स बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. हाल ही में एक वीडियो में फिल्म के स्टार्स आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को एक साथ देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. फैंस को लगा कि तीनों स्टार्स शायद अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. तीनों एक्टर्स फिल्म नहीं, बल्कि एक क्रिकेट ऐप को प्रमोट करने के लिए एक साथ दिखे.
एक्टिंग के बाद क्रिकेट खेलेंगे आमिर?
क्रिकेट ऐप का एक नया प्रमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर, माधवन और शरमन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों स्टार्स कई क्रिकेटर्स के एक्टिंग की फील्ड में कदम रखने पर मजाक उड़ा रहे हैं. इसलिए तीनों एक्टर्स ऐलान करते हैं कि वो भी अब क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे.
रोहित शर्मा ने आमिर पर साधा निशाना
आमिर खान कहते हैं- हमने सोचा कि ये लोग एक्टिंग में बिजी हैं तो क्रिकेट हम खेल लेते हैं. आमिर की इस बात पर कई क्रिकेटर्स के रिएक्शन भी दिखाए गए हैं, जो एक्टर्स के क्रिकेट खेलने की बात पर खूब हंसते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं.
आमिर खान की बात पर रोहित शर्मा कहते हैं- 'लगान' में क्रिकेट खेलकर कोई क्रिकेटर नहीं बना जाता है. इसपर आर माधवन, आमिर को सपोर्ट करते हुए कहते हैं- आमिर ने अपने करियर में कई हिट्स दी हैं. लेकिन रोहित इसपर कहते हैं- दो साल में एक हिट देकर कोई हिटमैन नहीं बन जाता है!
हार्दिक पांड्या ने कसा स्टार्स पर तंज
कई क्रिकेटर्स का कहना है कि क्रिकेट फील्ड में एक्टर्स को बहुत मुश्किल होने वाली हैं. हार्दिक पांड्या एक्टर्स का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- एक बाउंसर आएगा, तो जमीन पर आ जाओगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह एक्टर्स पर तंज कसते हुए हैं कि क्या वो फील्ड पर 150 रन भी बना सकते हैं?
तीनों एक्टर्स क्रिकेटर्स को ओपन चैलेंज देते दिखाई दे रहे हैं. वे कहते हैं- ये लोग हमारी फील्ड में घुसकर ज्यादा ही उड़ रहे हैं. अब हम उनकी फील्ड में उतरेंगे. ओपन चैलेंज जो जीता वो सिकंदर, जो हारा वो बंदर. हालांकि, ये सब मजाकिया अंदाज में ऐप के प्रमोशन के लिए बोला गया है.
साथ ही इस वीडियो से इतना तो साफ हो गया है कि फिलहाल '3 इडियट्स' का सीक्वल नहीं आ रहा है. लेकिन अगर ये स्टार्स ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने उतरते हैं तो इन्हें देखने के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ जाएगी.