scorecardresearch
 

RRR Box Office: 16वें दिन फिल्म की कमाई 1000 करोड़ के पार, बनी ऐसा करने वाली देश की तीसरी मूवी

जहां 10 साल पहले 100 करोड़ एक बड़ा आंकड़ा माना जाता था वो अब एक आम बात बनती नजर आ रही है. एस एस राजामौली की फिल्म RRR को ही ले लीजिए. फिल्म ने कुल 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. RRR की कमाई के ताजे आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement
X
राम चरण, जूनियर एनटीआर
राम चरण, जूनियर एनटीआर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर आर आर की कमाई ने रचा कीर्तिमान
  • 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बनी तीसरी मूवी

RRR movie Box office collection: एक समय ऐसा हुआ करता था जब किसी भी फिल्म के सक्सेसफुल होने का मापदंड था उसका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना. हर एक्टर की ये इच्छा होती है कि उसकी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो. लेकिन देखते ही देखते वक्त कितना बदल गया है. जहां 10 साल पहले 100 करोड़ एक बड़ा आंकड़ा माना जाता था वो अब एक आम बात बनती नजर आ रही है. एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR को ही ले लीजिए. फिल्म ने कुल 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. RRR की कमाई के अब नए आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement

RRR का चल रहा दुनियाभर में जादू

पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. साउथ मूवीज रिलीज हो रही हैं और जबरदस्त कमाई भी कर रही हैं. पहले पुष्पा का कहर देखने को मिला और अब एस एस राजामौली की फिल्म RRR का तूफान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजामौली की इस फिल्म ने उनकी सुपरडुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो RRR मूवी 1000 करोड़ की कमाई करने वाली देश की तीसरी मूवी बन गई है.

 

फिल्म रिलीज के 16वें दिन एस एस राजामौली की RRR ने दमदार कमाई कर अपने आप को बुलंदी के उस शिखर पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसके सामने बड़ी-बड़ी फिल्में बौनी नजर आने लग गई हैं. मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. उनके मुताबिक इस मूवी ने 16वें दिन दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई के जादुई आंकड़े को छुआ है. इससे पहले सिर्फ प्रभास (Prabhas) की बाहुबली 2 (Bahubali 2) और आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल (Dangal) ही इस मुकाम तक पहुंच चुकी है. 

Advertisement

RRR Box Office Collection Day 16: बरकरार है RRR की कमाई, 16वें दिन किया इतना कलेक्शन

अब देखने वाली बात होगी कि क्या आनेवाले समय में ये मूवी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है या नहीं. दरअसल इस समय कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई हैं. जॉन अब्रॉहम की फिल्म अटैक भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई. धीरे-धीरे अनुपम खेर की कश्मीर फाइल्स को भी ऑडियंस कम मिल रही हैं. ऐसे में RRR फिल्म के लिए देश में और ज्यादा कमाई करने का मौका है. 

Box Office Updates: 250 करोड़ के करीब पहुंची द कश्मीर फाइल्स, RRR हिंदी में 200 करोड़ के पार

एस एस राजामौली का एक और मास्टरपीस

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है. राजामौली बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस मूवी का बजट भी करीब 550 करोड़ का है. लेकिन फिल्म तो पूरा पैसा वसूल कर के दोगुनी कमाई की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. इसके अलावा मूवी में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलीविया मॉरिस, श्रिया सरन समेत और स्टार्स भी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement