बहुत कम ऐसा होता है जब फिल्मी फैंस किसी फिल्म रिलीज से पहले ही उसे लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई देते हैं. कुछ ऐसा ही सीन एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आर आर आर (RRR) का भी है. इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तिगड़ी साथ दिखाई देने वाली है. फैंस इन सारे सुपरस्टार्स को पर्दे पर एक साथ देखने के लिये बेकरार दिखाई दे रहे हैं.
गाने के टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR को पर्दे पर देखने के लिये अभी थोड़ा सा इंतजार बाकी है. फैंस की बेताबी समझते हुए मेकर्स ने फिल्म के अपकमिंग गाने का टीजर शेयर करके सिनेमा लवर्स का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई कर दिया है. टीजर देखकर पता चल रहा है कि राजामौली की फिल्म का ये गाना सेलिब्रेशन एंथम है.
चंद सेकेंड के टीजर में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सेलिब्रेशन एंथम में तीनों ही स्टार्स देसी लुक में हैं. एक ओर जहां जूनियर एनटीआर और राम चरण कुर्ता पयजामा में देशभक्ति के रंग में डूबे दिख रहे हैं. वहीं साउथ इंडियन लुक में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत दिख रही हैं. गाने का टीजर काफी मस्त है, जिसे देखने के बाद गाने से उम्मीद काफी बढ़ गई है.
गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा गया है. ये है आर आर आर सेलिब्रेशन एंथम प्रोमो. पूरा सॉन्ग 14 मार्च को शाम 4 बजे रिलीज होगा. फ्रीडम फाइटर्स कोमाराम भीम और अल्लू सीताराम राजू की जिंदगी पर आधारित फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिये आलिया भट्ट और अजय देवगन तेलुगु सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. बेहतरीन डायरेक्शन और स्टार कास्ट मिलकर क्या धमाल करने वाले हैं. इसे देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें