scorecardresearch
 

देश में इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर की है सबसे ज्यादा कमाई, क्या RRR तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी तो वहीं कुछ का मानना है कि देश में ओपनिंग डे पर फिल्म 100 कोरड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. आइये इससे पहले ये जान लेते हैं कि देश में पहले दिन के कलेक्शन के लिहाज से किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है और कौन-कौन सी मूवीज इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
X
आर आर आर, बाहुबली
आर आर आर, बाहुबली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR को फैंस से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
  • हिंदी ऑडियंस के बीच छाई हुई हैं साउथ मूवीज

इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी फिल्म की देखने को मिल रही है तो वो है आलिया भट्ट की हालिया रिलीज मूवी RRR. ये साउथ फिल्म बहुत बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है और फिल्म से जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म सारे रिकॉर्ड्स तोड़ ले जाएगी. पिछले कुछ समय से वैसे भी बॉलीवुड में साउथ इंडस्ट्री ने अपनी पकड़ मजबूत की है. अब कई सारी रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आ रहा है कि RRR मूवी ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है. 

Advertisement

कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी तो वहीं कुछ का मानना है कि देश में ओपनिंग डे पर फिल्म 100 कोरड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. आइये इससे पहले ये जान लेते हैं कि देश में पहले दिन के कलेक्शन के लिहाज से किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है और कौन-कौन सी मूवीज इस लिस्ट में हैं. (आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया के हवाले से हैं.)

1- वॉर- टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की इस फिल्म को देशभर के लोगों ने पसंद किया था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. ये एक्शन-ड्रामा मूवी, 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज हुई थी. इसे 3850 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने 50.61 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म भारत में रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. अब ऐसा माना जा रहा है कि RRR इस मूवी का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement

Jr NTR की फिल्मों के हैं फैन, तो OTT पर देखें एक्टर की ये सुपरहिट फिल्में, मिस करना होगी भूल

2- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- आमिर खान की ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन फिल्म को लेकर इतना बज़ बना हुआ था कि इसे पहले दिन अच्छे-खासे दर्शक मिल गए थे. फिल्म ने पहले दिन 48.27 करोड़ की कमाई की थी. इसे 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
 
3- भारत- सलमान खान का नाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की लिस्ट में ना हो ऐसा हो पाना तो असंभव है. एक्टर की फिल्म भारत को साल 2019 में 4650 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 41.62 करोड़ की कमाई की थी. 

RRR Box Office Prediction Day 1: राजामौली की RRR पहले दिन करेगी 150 करोड़ की कमाई, टूटेंगे कई रिकॉर्ड्स!

4- बाहुबली 2 - बाहुबली 2 की क्या बात की जाए. इस फिल्म ने तो रिकॉर्ड्स के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे. फिल्म को दुनियाभर में खूब देखा गया था. बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी. ये मूवी देशभर में 3950 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले दिन देशभर में 40.73 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Advertisement

5- प्रेम रतन धन पायो- सूरज बड़जात्या संग सलमान की जोड़ी एक बार फिर से कमाल करती नजर आई थी. इस फैमिली टाइम मूवी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म साल 2015 में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. इस मूवी ने पहले दिन 39.32 करोड़ की कमाई की थी. 

 

Advertisement
Advertisement