फिल्म 'RRR'ने अपने नाम तीन नेशनल अवॉर्ड्स किए हैं. फिल्म के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी नाटू-नाटू गाने के लिए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. प्रेम इन दिनों मध्यप्रदेश में अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. अवॉर्ड मिलने की खुशी पर प्रेम हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान प्रेम बताते हैं,'मैं इस वक्त भोपाल में हूं. यहां पुष्पा 2 की शूटिंग के सिलसिले में आया हुआ हूं. जब नेशनल अवॉर्ड की न्यूज सुनी, तब भी मैं काम ही कर रहा था. मैं बहुत ही खुश हूं. यहां से लौटते ही मैं हैदराबाद की मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाऊंगा. इसके साथ ही दोस्तों और परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करूंगा. '
क्या राजामौली जी से इस जीत पर बात हुई थी. इसके जवाब में प्रेम कहते हैं, मैंने खबर सुनते ही उन्हें कॉल किया. मैंने उन्हें शुक्रियाअदा करते हुए कहा कि आप ही की वजह से यह अवॉर्ड मैं जीत पाया हूं. वो भी मेरे इस अचीवमेंट से काफी खुश थे. वहीं प्रेम यह भी जोड़ते हुए कहते हैं, मैं अल्लू अर्जुन के लिए भी बहुत खुश हूं. मैंने उसके साथ पुष्पा और इसके सीक्वल में काम किया है. मैं पिछले 15 साल से इस इंडस्ट्री में मैं अर्जुन और उनके पिता के साथ काम कर चुका हूं. मैं उन्हें भी कॉल कर बधाई दी.
प्रेम आगे कहते हैं, मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से आता हूं और उतनी पढ़ाई लिखाई भी नहीं की है. मैं जिंदगीभर इस इंडस्ट्री का कर्जदार रहूंगा. उन्होंने जिस तरीके से मुझ जैसे आउटसाइडर को मौका दिया है और आज मैं जो कुछ भी अचीव कर पाया हूं, उसमें यहां के लोगों का बड़ा योगदान है. मेरा यह अवॉर्ड इस इंडस्ट्री को डेडिकेटेड है.
20 दिन में हुई गाने की शूटिंग
गाने की शूटिंग और रीटेक पर बात करते हुए प्रेम बताते हैं, मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था. इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंपलीट हुई थी. इन बीस दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस प्रेशर पर रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें. मुझे दोनों को ही इक्वल एनर्जी में दिखाना था. 'यकीन मानें, शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे. राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे. गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरिक्षा चलती रही थी.
शूटिंग एक्स्पीरियंस पर प्रेम कहते हैं,मॉर्निंग में जब वो अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. दोनों ही समय पर मेरे पास होते थे, फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी