डायरेक्टर एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवनसन का (Ray Stevenson) का निधन हो गया है. वो 58 साल के थे. तीन दिन बाडी 25 मई को वो अपना 59वां जन्मदिन मनाने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रे के पीआर एजेंसी इंडिपेंडेंट टैलेंट ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है. हालांकि इस बारे में कोई डिटेल उन्होंने शेयर नहीं की है.
RRR में निभाया विलेन का रोल
रे स्टीवनसन ने ग्लोबल हिट फिल्म RRR में विलेन स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाया था. अपने रोल को उन्होंने जबरदस्त में निभाया और दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता था. RRR के अलावा उन्होंने मार्वल की फिल्म 'थॉर' और में काम किया था. हाल ही में रे स्टीवनसन को हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म '1242: गेटवे टू द वेस्ट' में देखा गया था. जल्द ही वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज Ahsoka का हिस्सा बनने जा रहे थे.
कैसे हुई थी फिल्मी सफर की शुरुआत?
एक्टर रे स्टीवनसन का जन्म 25 मई 1964 को नॉर्थ आयरलैंड के लिसबर्न मे हुआ था. उन्होंने 1990 की शुरुआत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब वह यूरोपियन टीवी सीरीज और फिल्मों में नजर आया करते थे. उनका पहला बड़ा ब्रेक 1998 में आई फिल्म 'द थ्योरी ऑफ फ्लाइट' थी. इसके बाद उन्हें 'किंग आर्थर' (2004), 'पनिशर: वॉर जोन' (2008), 'द बुक ऑफ एली' (2010) और 'द अदर गाय' (2010) जैसी फिल्मों में देखा गया.
Bridgerton एक्ट्रेस से की शादी
1997 में रे स्टीवनसन से इंग्लिश एक्ट्रेस रूथ गमेल से शादी की थी. रूथ को अपने नेटफ्लिक्स शो Bridgerton के लिए जाना जाता है. रूथ और रे की मुलाकात फिल्म 'बैंड ऑफ गोल्ड' के सेट्स पर हुई थी. बाद में फिल्म 'पीक प्रैक्टिस' में उन्होंने शादीशुदा कपल की भूमिका निभाई. ये शादी आठ सालों तक चली थी. साल 2005 में कपल का तलाक हो गया था.
टीवी के टॉप शोज में आए नजर
फिल्मों के साथ-साथ टीवी और थिएटर में भी रे स्टीवनसन ने काम किया. टीवी सीरीज 'वाइकिंग्स' और 'स्टार वॉर्स' में वो नजर आए. इसके अलावा 'मेडिकी', 'मर्फीज लॉ', 'रोम', 'डेक्स्टर' और 'क्रॉसिंग लाइंस' में भी उन्हें देखा गया था. खबरों के मुताबिक, मौत से पहले एक्टर इटली में फिल्म Cassino in Ischia की शूटिंग कर रहे थे.