Haryanvi song: आजकल हरियाणवी गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. पंजाबी, हिंदी और भोजपुरी गानों के अलावा लोग अब हरियाणवी गानों को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों के बीच हरियाणवी सिंगर और एक्टर-एक्ट्रेस भी काफी फेमस हैं. इसी बीच हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर रूचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) का नया गाना रिलीज हो गया है.
रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल भी हो रहा है. इस गाने का नाम 'छम छम (Chham Chham)' है. इसे 22 मई को रिलीज किया गया है. गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. इस पर अब तक 27 लाख के पार व्यूज पहुंच चुके हैं. रूचिका जांगिड़ की फैन फॉलेइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने रातो-रात वायरल हो जाते हैं.
गाने में आपको के डी और गौरी नागोरी की जोड़ी देखने को मिलेगी. गाने में दोनो के बीच प्यार भरी नोकझोक दिखाई देगी. इस गाने को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले रूचिका जांगिड़ ने कई सुपरहीट गाने दिए हैं. उनका गाना कोका कोला ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसपर 400 मिलियन से अधिक व्यूज है चुके हैं. इसी लिस्ट में शामिल है अजय हुड्डा के साथ आया उनका गाना 'घूंघट बैन'.