रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से दुनियाभर में टेंशन का माहौल फैला हुआ है. वर्ल्ड लीडर्स के साथ-साथ दुनियाभर के सेलिब्रिटीज भी इस मुश्किल की घड़ी में अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अब रूसी एक्ट्रेस Irina Starshenbaum ने दोनों देशों के बीच मुश्किलों का माहौल देखने के बाद यूक्रेन के लोगों से माफी मांगी है.
रूसी एक्ट्रेस ने मांगी माफी
Irina Starshenbaum ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''हम कैसे इस पॉइंट पर पहुंचे? हम क्यों 9 मई को याद करते हैं. युद्ध ने हमारा कितना नुकसान किया था और कितना दुख दिया था? मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहती. हमने इसे नहीं चुना था. कोई भी युद्ध को उचित नहीं बता सकता है और मैं आज सुबह के दुख और डर को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. यूक्रेन के लोगों कृपया मुझे असहाय होने के लिए माफ कर देना. हम इन जघन्य कृत्यों का तत्काल अंत चाहते हैं.''
एक्ट्रेस Danila Kozlovsky ने भी युद्ध के विरुद्ध एक ब्लैक पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि डर और शर्म ये मानते हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए. इसके अलावा कार्डी बी, स्टीफेन किंग और पीयर्स मॉर्गन ने रूस और यूक्रेन के युद्ध पर रिएक्शन दिया है. कार्डी बी ने कहा कि लीडर्स को अपनी पावर का अहंकार त्यागकर नागरिकों के बारे में सोचना चाहिए.
कार्डी बी ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने युद्ध पर अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा, ''मैं NATO की तरफ नहीं हूं. मैं रूस की तरफ भी नहीं हूं. मैं नागरिकों की तरफ हूं, क्योंकि दुनिया इस समय मुश्किल में है. आर्थिक दिक्कत अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. अर्थव्यवस्था को वापस ऊपर लाना बेहद मुश्किल होता है. इस युद्ध की वजह से चीजें और उलझ गई हैं और मैं इस बात से नाराज हूं. मैं चाहती हूं कि दुनिया के सभी लीडर किसी समझदारी वाले निर्णय पर आएं.''