scorecardresearch
 

सैफ के घर नंगे पैर घुसा, जूते पहन कर निकला...हमलावर के नए वीडियो में छुपे हैं कई राज

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें तीन चीजों पर शक की सूई अटक गई है. सैफ अली पर हमला करने वाला उनके घर नंगे पैर घुसा था जबकि भागते वक्त वो जूते पहन कर निकला. वहीं ऊपर जाते वक्त उसका बैग भरा हुआ था जबकि भागते वक्त बैग खाली नजर आ रहा है.

Advertisement
X
सीसीटीवी कैमरे में कैद हमलावर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हमलावर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है. हमलावर क्या सिर्फ चोरी के मकसद से उनके घर में घुसा था या फिर अभिनेता को नुकसान पहुंचाना उसका लक्ष्य था पुलिस इसकी जांच कर रही है, लेकिन इस मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है.

Advertisement

हमलावर फिलहाल पकड़ से बाहर है. इस बीच जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली पर हमला करने वाला उनके घर नंगे पैर घुसा था जबकि भागते वक्त वो जूते पहन कर निकला.

इन तीन चीजों पर अटकी जांच की सूई

हमलावर के नए सीसीटीवी फुटेज में तीन चीजें नजर आ रही है जिस पर अब पुलिस की शक की सूई टिक गई है. पहला ये कि सैफ पर हमला करने वाला ऊपर नंगे पैर गया जबकि वो भागते वक्त जूते पहनकर उतरा, दूसरी चीज ये है कि जब वो ऊपर जा रहा था तो उसका बैग भरा हुआ (फूला हुआ) नजर आ रहा है जबकि भागते समय बैग खाली लग रहा है.

तीसरी चीज जो पुलिस को खटक रही है वो ये है कि आते समय हमलावर ने अपना मुंह ढक कर रखा था जबकि भागते समय वो कैमरे के सामने बिना मुंह ढके भागा. यहां ये सवाल उठ रहा है कि जब आते समय उसने मुंह को कवर कर रखा था तो उसे ये पता था कि वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जाते वक्त उसने अपना चेहरा क्यों नहीं छुपाया. क्या वह कोई संदेश देना चाहता था ?

Advertisement

अब पुलिस की जांच इन्हीं सवालों के इर्द गिर्द घूम रही है. सब यही जानना चाहते हैं कि गुरुवार रात सैफ अली खान के अपार्टमेंट में आखिर हुआ क्या था? क्योंकि इस घटना से जुड़े दो वीड़ियो सामने आ चुके हैं जो अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं.  

चाकू के टुकड़े को पुलिस ने जांच में शामिल किया
 
इस बीच सैफ अली खान पर हमले में जो चाकू इस्तेमाल हुआ है उससे जुड़ी बड़ी खबर भी सामने आई है. पुलिस ने चाकू के उस टुकड़े को अपनी जांच में शामिल कर लिया है जो सैफ की पीठ में धंसा हुआ मिला है.  

ये चाकू का ढाई इंच से ज्यादा लंबा टुकड़ा है जिसके बारे में डॉक्टरों ने बताया कि बस, दो मिमी से सैफ बाल बाल बचे हैं वर्ना ये चाकू का टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी मे धंस जाता. हांलाकि पुलिस को अभी इस चाकू के दूसरे टुकड़े को तलाशना बाकी है. यानी वो चाकू का हिस्सा जिससे वार हमलावर ने किया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement