बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने आखिरकार 72 घंटे बाद पकड़ लिया है. हमलावर ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास झाड़ियों में छिपकर बैठा था. शनिवार देर रात पुलिस की संयुक्त टीमों ने छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है. उसी ने 15 जनवरी की देर रात बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग के 11वें और 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में चोरी की नीयत से घुसपैठ की थी. सैफ से आमना-सामना होने पर उसने अभिनेता पर चाकू से कई बार हमला किया था, जिसमें उन्हें पीठ, गर्दन और हाथ पर चोटें आई थीं.
मुंबई पुलिस की जोन 6, जोन 9, और ठाणे की कसारवाड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को फिलहाल खार पुलिस थाने में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. उसे आज बांद्रा लाकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड मांगेगी. वह यहां एक हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था. इससे पहले उसने अपने कई नाम बताए, जिनमें- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद, बी.जे. शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास या BJ.... क्या है सैफ अली खान के हमलावर का असली नाम?
पुलिस का दावा है कि हमलावर बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है. इसे लेकर जांच की जा रही है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था.
ठाणे में झाड़ियों में छिपा हुआ था आरोपी
विले पार्ले पुलिस स्टेशन को आरोपी के संबंध में लीड मिली थी. उसी के आधार पर डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कासरवाड़ी पुलिस ने ठाणे (पश्चिम) के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा. वह झाड़ियों में छिपा हुआ था.
सर्च ऑपरेशन में शामिल मुंबई पुलिस के डीसीपी ने पुष्टि की कि आरोपी को झाड़ियों के अंदर सूखी घास और पत्तियों के नीचे सोते हुए पाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने शुरू में यहां काम किया था, इसलिए उसे स्थान के बारे में पता था और उसे यहां छिपना सुरक्षित लगा.'
लगातार न्यूज चैनल देख रहा था आरोपी
मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले 5-6 महीने से मुंबई और ठाणे में अलग-अलग जगहों पर काम कर रहा था. पिछले कुछ दिनों से वो एक ठेकेदार के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था. सैफ पर हमला करके फरार होने के बाद से वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था और पुलिस एक्शन को ट्रैक कर रहा था. गिरफ्तार होने के डर से उसने अपना फोन भी बंद कर दिया था. हालांकि, आरोपी के पास न तो आधार कार्ड मिला है, न वोटर आईडी कार्ड और न ही कोई अन्य दस्तावेज, जिससे उसके नाम या पते की पुष्टि हो सके. इसीलिए पुलिस को उसके अवैध बांग्लादेश होने का भी शक है.
यह भी पढ़ें: जिसने किया सैफ पर हमला वो ठाणे की झाड़ी में छिपा मिला, मुंबई पुलिस के सामने कुबूला अपना जुर्म
सैफ अली खान को उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कई बार चाकू मारे जाने के 24 घंटे से भी कम समय में, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें हमलावर घटना के बाद सीढ़ियों से भागता हुआ दिखाई दिया. वारदात के पहले का भी एक सीसीटीवी सामने आया, जिसमें संदिग्ध हमलावर को नंगे पांव, मुंह ढंककर और पीठ पर एक काले रंग का बैग लादे, सीढ़ियों से बिल्डिंग में चढ़ते देखा गया. सैफ इस बिल्डिंग में 11वीं और 12वीं मंजिल के डुप्लेक्स फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के की रीढ़ की हड्डी के पास फंसे टूटे चाकू के एक हिस्से को निकालने के लिए 16 जनवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी की गई. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.