मलयालम सिनेमा से निकलकर इंडियन सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने वाले पृथ्वीराज की नई फिल्म 'सलार' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को फिल्म के मॉर्निंग शोज खत्म होते ही जनता और क्रिटिक्स पृथ्वीराज के काम की लगातार तारीफ कर रहे हैं. जिस फिल्म में प्रभास जैसा तगड़ा स्टार हीरो हो उसमें अपने काम से लोगों को इम्प्रेस कर देना, पृथ्वीराज जैसे दमदार एक्टर के बस की ही बात है.
कुछ दिन पहले पृथ्वीराज अपने एक बयान के लिए बहुत चर्चा में थे. पृथ्वीराज ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 'सलार' और 'डंकी' के क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा था, 'अगर 22 तारीख को 'सलार' इंडिया की सबसे बड़ी हिट बन जाती है या 'सलार' अच्छा नहीं कर पाती, 23 तारीख (दिसंबर) मेरे लिए एक जैसी ही रहेगी.' पृथ्वीराज के इस बयान से लोगों ने ये मतलब निकाला कि उन्हें इतनी बड़ी फिल्म के चलने-न चलने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. अब उन्होंने एक नए इंटरव्यू में अपने इस बयान को गलत समझे जाने पर बात की है.
'मैं जैसा हूं उसे बचाकर रखना जरूरी है'
इंडिया टुडे के साथ एक नए इंटरव्यू में जब पृथ्वीराज से पूछा गया कि क्या उन्हें सीधी बात करने की वजह से कभी गलत समझे जाने पर परेशानी होती है? उन्होंने कहा, 'मैं जैसा हूं, मुझे उसे बचाकर रखने की बहुत जरूरत है.'
जिंदगी को लेकर अपनी फिलोसॉफी पर पृथ्वीराज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं उस जगह पहुंच गया हूं या मैं शुरू से ऐसा था, लेकिन मुझे हमेशा पता था कि मैं जैसा हूं मुझे उसे बचाकर रखने की बहुत जरूरत है. मैं एक एक्टर के तौर पर इतना अच्छा तो हूं कि कि आपको यकीन दिला सकूं कि मैं कोई और हूं. मैं एक शख्सियत ओढ़ सकता हूं और आसपास लोगों को ये यकीन दिला सकता हूं कि मैं कुछ और हूं. लेकिन मैं ये किरदार कबतक निभाता रहूंगा और कबतक इसे मेंटेन करूंगा. हर फिल्म में मैं एक किरदार निभाता हूं और फिर जीवन में भी मैं ऑफ कैमरा कोई किरदार निभाता रहूं, तो फिर मुझे अपनी तरह रखने का मौका कब मिलेगा?'
पृथ्वीराज ने कहा कि पर्सनल लाइफ में वो लगातार वेलिडेशन मिलने की चाह नहीं रखते. उन्होंने कहा कि जीवन में एक ही किरदार है जिससे कोई लगातार ईमानदारी से निभा सकता है और वो है आपका खुद का. पृथ्वीराज ने आगे कहा, 'आप जैसे हैं अगर वो लोगों को वो पसंद आता है, तो आप ब्लेस्ड हैं. और अगर उन्हें ये नहीं पसंद आता, तो ज्यादा लोगों से बात नहीं करनी चाहिए.'
पृथ्वीराज ने कहा कि वो इस पेशे में सिर्फ और सिर्फ फिल्ममेकिंग और एक्टिंग के प्यार की वजह से हैं. 'सलार' में पृथ्वीराज और प्रभास के साथ श्रुति हासन भी हैं. KGF वाले प्रशांत नील ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.