पिछले हफ्ते थिएटर्स में पहुंची सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' जनता को एक्शन एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज दे रही है. पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी 'सलार' अभी भी थिएटर्स में दर्शकों का दिल जीत रही है. अपने दूसरे शुक्रवार को भी प्रभास की फिल्म थिएटर्स में सॉलिड कमाई के साथ डटी रही.
'सलार' का नेट इंडिया कलेक्शन तो तेजी से आगे बढ़ ही रहा है, मगर हिंदी वर्जन में फिल्म की कामयाबी बहुत तगड़ी है. प्रभास की फिल्म, शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के एक दिन बाद रिलीज हुई. इतनी बड़ी फिल्म के पहले से थिएटर्स में होने की वजह से 'सलार' को शुरुआत में स्क्रीन मिलने में थोड़ी दिक्कत तो आई. लेकिन पहले ही दिन से प्रभास का स्टारडम हिंदी जनता को भी क्लीन बोल्ड कर रहा है.
'सलार' का दूसरा शुक्रवार, कमाई अब भी दमदार
प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता गुरुवार को पूरा किया. एक हफ्ते में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 308 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया. इसमें सबसे बड़ा शेयर फिल्म के ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन का रहा. प्रभास की अपनी तेलुगू ऑडियंस हमेशा उन्हें तगड़ा सपोर्ट करती है. 'सलार' ने तेलुगू में 186 करोड़ कमाए, जबकि हिंदी में फिल्म ने 7 दिन में 92 करोड़ रुपये कमा लिए.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. 8 दिन में 'सलार' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 318 करोड़ रुपये का बेहतरीन नेट कलेक्शन किया है.
प्रभास का हिंदी में भौकाल
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शुक्रवार को 'सलार' ने हिंदी वर्जन से 100 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. दोनों 'बाहुबली' फिल्मों, 'साहो' और 'आदिपुरुष' के बाद ये प्रभास की पांचवीं फिल्म है जिसने हिंदी में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. प्रभास अकेले साउथ के एक्टर हैं जिनकी एक से ज्यादा फिल्मों ने हिंदी में 100 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. यश, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर-राम चरण के पास एक-एक ही फिल्में हैं जिन्होंने हिंदी में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं.
नया वीकेंड आ गया है और साथ में न्यू ईयर का सेलेब्रेशन भी है. इस माहौल में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी पिछले दो दिनों से बेहतर है और सेलेब्रेशन के मौके पर साथ में फिल्म देखने का क्रेज भी 'सलार' के काम आएगा. शनिवार-रविवार को 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर बड़े जंप के लिए तैयार है.