scorecardresearch
 

'मैंने ईद पर लोगों को रुलाया', जब सलमान खान की ईदी को लोगों ने नकारा, नहीं चला इन फिल्मों का जादू

ईद पर भले ही थिएटर्स में सलमान खान का कब्जा रहता है, लेकिन फिर भी उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लोगों का खास प्यार नहीं मिला. सुल्तान के बाद से सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा बिजनेस रहा. अब हर किसी की नजरें 'किसी का भाई किसी की जान' पर हैं.

Advertisement
X
सलमान खान की फिल्मों के पोस्टर
सलमान खान की फिल्मों के पोस्टर

तैयार रहिए....भाईजान यानी सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने आ रहे हैं. दबंग खान की मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्टर बड़े पर्दे पर धमाका करने को बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. लेकिन क्या सलमान की ईदी को फैंस एक्सेप्ट करेंगे या नकारेंगे ये देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है. 

Advertisement

इसकी वजह ये है कि ईद पर भले ही थिएटर्स में सलमान खान का कब्जा रहता है, लेकिन फिर भी उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लोगों का खास प्यार नहीं मिला. सुल्तान के बाद से सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा बिजनेस रहा. ऐसे में अब सभी की निगाहें किसी का भाई किसी की जान पर टिकी हुई हैं. 

सलमान की इस फिल्म को दर्शकों ने क्यों किया रिजेक्ट?

सलमान खान की ईद रिलीज की बात करें तो साल 2016 में सुल्तान के बाद से उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है. सुल्तान के बाद 2 साल तक ईद पर आई सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस काफी ठंडी रहीं.

23 जून 2017 को जब सलमान ने ईद पर ट्यूबलाइट फिल्म रिलीज की, तो लोगों ने उसे पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. फिल्म के ना चलने का सलमान खान ने बड़ा कारण भी बताया था. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने ये माना था कि उनकी फिल्म से लोग कनेक्ट नहीं कर पाए और इसकी वजह भी उन्होंने बताई थी. 

Advertisement

सलमान ने कहा था- ट्यूबलाइट नहीं चली, क्योंकि ये एक इमोशनल फिल्म थी. मेरा मानना है कि ईद पर इस तरह की फिल्में रिलीज करने से बचना चाहिए, क्योंकि ईद के मौके पर लोग दबंग और किक जैसी एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्में ही देखना पसंद करते हैं और मैंने ट्यूबलाइट दिखाकर उन्हें रुला दिया. 

सलमान ने आगे कहा था- ईद के त्योहार को लोग मेरी फिल्म के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं. लेकिन इमोशनल स्टोरीलाइन की वजह से ट्यूबलाइट फिल्म देखकर लोग रोते हुए थिएटर से बाहर आए थे. 

ईद पर सलमान की इन फिल्मों का नहीं चला जादू

ट्यूबलाइट के ना चलने की वजह तो सलमान ने बता दी थी, लेकिन इसके अलगे साल ईद पर रिलीज हुई उनकी फिल्म रेस-3 भी ठंडी रही. सलमान की ये फिल्म 15 जून 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म देखने के बाद लोग निराश ही दिखे. रेस 3 भी दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई थी. इसके अगले साल 2019 में रिलीज हुई सलमान और कटरीना की फिल्म भारत भी सेमी हिट रही थी, लेकिन जैसा सलमान की फिल्में धमाल मचाती हैं, वैसा कुछ देखने को नहीं मिला था. 

 

'किसी का भाई किसी की जान' मचा पाएगी धमाल?

Advertisement

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों पर नजर डालेंगे तो साल 2016 के बाद से दबंग खान वो मैजिक क्रिएट नहीं कर पाए हैं, जिसकी उम्मीद उनकी फिल्मों से फैंस को होती है. हालांकि, इससे पहले ईद पर आई सलमान की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, लेकिन 2016 के बाद से अभी तक उनकी कोई फिल्म उम्मीद के जितना नहीं चली. अब हर किसी की नजरें ईद-उल-फित्र 2023 पर आ रही 'किसी का भाई किसी की जान' पर हैं. देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती या नहीं. 

 

 

Advertisement
Advertisement