scorecardresearch
 

Film wrap: गिर रहा सलमान की फिल्म का कलेक्शन, प्रियंका पर लगा डिजाइनर कपड़े चोरी करने का आरोप

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई में गिरावट साफ दिख रही है. इसके अलावा डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है उन्हें हैरेस किया गया. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. 5वें ही दिन जिस तरह फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में जाकर सिमटा है वो मेकर्स को निराश कर सकता है. इसके अलावा इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं. इशिता ने प्रियंका पर 31 लाख रुपये के कीमती कपड़े चुराने का आरोप लगाया है.

Advertisement

संस्कारी नहीं रह गया टीवी का सास-बहू ड्रामा! एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, लव ट्राएंगल दिखा कर बटोर रहे TRP
एक दौर था जब सास बहू ड्रामा टीवी ऑडियंस का फेवरेट था. सास की हिटलरशाही, बहू की प्रताड़ना, बहू-बेटे को अलग करने के लिए मां का षड़यंत्र रचना... ऐसे ट्रैक हर दूसरे शोज में देखे जाते थे. पर पोस्ट कोरोना ऑडियंस का टेस्ट भी बदल गया है. आजकल हर दूसरा शो अनुपमा या गुम है किसी के प्यार में.. से इंपायर्ड नजर आएगा. 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 5: सलमान की फिल्म को नहीं मिल रही ऑडियंस? 5वें दिन गिरा कलेक्शन, कमाए सिर्फ इतने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई में गिरावट साफ दिख रही है. 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 83.53 करोड़ हो गया है. 5वें ही दिन जिस तरह फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में जाकर सिमटा है वो मेकर्स को निराश कर सकता है.

Advertisement

'हम दिल दे चुके सनम' और 'PS 2' में खास कनेक्शन, क्यों इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन?
ऐश्वर्या राय एक लंबे समय के बाद मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' सीरीज का हिस्सा बनी हैं. फिल्म का दूसरा भाग 'PS 2' रिलीज होने जा रहा है. फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ने आखिर क्यों 'हम दिल दे चुके सनम' का जिक्र किया है. पढ़ें.. 

बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने चुराए डिजाइनर कपड़े! विवादों में एक्ट्रेस, किसने कहा ढोंगी?
डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है उन्हें हैरेस किया गया. इतना ही नहीं उनके 30 हजार पाउंड्स इंड‍ियन करंसी में तकरीबन 31 लाख कीमत के कपड़े चुराए गए. इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं. 

दो फिल्मों ने एक साथ छोड़ी 7 जुलाई की डेट, शाहरुख की जवान- प्रभास की आदिपुरुष, कौन मारेगा एंट्री?
लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड में रिलीज डेट्स की अलटा-पलटी का खेल बहुत चल रहा है. लेकिन एक ही दिन रिलीज होने वाली दो फिल्मों की रिलीज डेट अचानक एक साथ टल जाए, तो मामले में संस्पेंस आना तो बनता है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' एकसाथ टल गई हैं. आखिर माजरा क्या है?

Advertisement

हिट सीक्वल्स के दौर में फ्लॉप होगी 'पोन्नियिन सेल्वन 2'? रिलीज से 3 दिन पहले तक नहीं खुली बुकिंग, चर्चा से भी गायब
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' पिछले साल की उन पैन इंडिया फिल्मों में से थी जिन्होंने हिंदी में भी अच्छी कमाई की थी. अब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. पिछले कुछ समय में सीक्वल्स ने अच्छी कमाई की है. लेकिन इस फिल्म की चर्चा न के बराबर है और अभी तक बुकिंग भी ओपन नहीं हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement