शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' और उनकी वायरल 'राम मंदिर वाली घड़ी' की चर्चा रही. दूसरी तरफ, बिग बॉस में दिखे आसिम रियाज और रजत दलाल की फाइट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. कॉमेडियन सुदेश लहरी ने गुडन्यूज दी है. फिल्म रैप में पढ़ें सिनेमा की दुनिया में और क्या खास हुआ.
आसिम-रजत में हुई लड़ाई, सरेआम की हाथापाई, शिखर धवन ने संभाला, देखती रहीं रुबीना
आसिम रियाज और रजत दलाल, दोनों ही बिग बॉस के एग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं. दोनों एक शो के लिए साथ आए हैं. वहां भी इनका पंगा हो गया है. शो बैटलग्राउंड के प्रेस इवेंट में रजत और आसिम आपस में भिड़ गए. इसमें आसिम ने कहा- हरियाणा के बुल्स को तो मैं गिन भी नहीं रहा हूं. गला फाड़ के कुछ नहीं होता. आसिम का कमेंट सुन रजत भड़क जाते हैं.
Exclusive Interview: फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रार्थना नहीं करते सलमान खान, बोले- सब ऑडियंस का प्यार..
'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं. दबंग खान ने फिल्म सिकंदर, उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, हीरोइन रश्मिका मंदाना के अलावा खुद से जुड़ी अफवाहों पर भी बात की.
56 साल के कॉमेडियन ने दी गुडन्यूज, घर आया नन्हा मेहमान, दिखाई पहली झलक
मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. 56 साल के सुदेश दादा बन गए हैं. कॉमेडियन के घर पोते का जन्म हुआ है. सुदेश लहरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने अपने नन्हे पोते की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है. पोते संग फोटो शेयर करके सुदेश लहरी ने लिखा- हमारे परिवार का नया मेंबर.
विवादों में सलमान खान, घड़ी में राम मंदिर देख भड़के मौलाना, बोले- ये जायज नहीं...
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले विवादों में घिर गए हैं. राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहनने पर सलमान पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, सलमान पर भड़क गए हैं. उन्होंने सलमान को शरीयत का गुनहगार बताया है. मौलाना रजवी के बयान पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी यसूब अब्बास ने रिएक्ट किया है. उन्होंने मौलाना रजवी की बात का खंडन किया है.
'12 दिन तक 24 घंटे की शूटिंग', रश्मिका मंदाना से इंप्रेस सलमान खान, बोले- बहुत मेहनती...
'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हार्ड वर्क और डिसिप्लिन की जमकर तारीफ की. Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान ने रश्मिका के बारे में कहा- बहुत डिसिप्लिन और हार्ड वर्किंग हैं रश्मिका.कोई भी हार्ड वर्क और एफर्ट्स के बिना इस स्टेज पर नहीं पहुंचता, जितनी मेहनत रश्मिका ने अपना करियर बनाने में की है.