scorecardresearch
 

Film Wrap: तेजी से हो रही 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग, 'अनुपमा' से बाहर हुई ये एक्ट्रेस

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. तमाम विरोध और कंट्रोवर्सी के बावजूद दर्शक 'ब्रह्मास्त्र' देखने के लिये एक्साइटेड दिख रहे हैं. दूसरी ओर अनुपमा शो से एक और एक्ट्रेस की छुट्टी हो गई है. वहीं सलमान खान का पहला विज्ञापन भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' के लिये एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि फैंस फिल्म देखने के लिये एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. वहीं पारस कलनावत के बाद अनुपमा शो से अल्मा हुसैन बाहर हो गई हैं. इधर सलमान खान का पहला ऐड वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी को-स्टार टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ थीं. 

Advertisement

Brahmastra होगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज, तेजी से हो रही एडवांस बुकिंग!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को थिएटर्स में रिलीज होने में एक हफ्ते से भी कम समय का वक्त बचा है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 2014 में जब फिल्म अनाउंस की थी, तब इसे एक फैंटेसी-एडवेंचर बताया था. माइथोलॉजी को फिक्शन के साथ मिलाकर एक अलग यूनिवर्स तैयार करने जा रहे अयान क्या कमाल करते हैं, ये देखने के लिए जनता ने काफी लंबा इंतजार किया है. अब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि तमाम कंट्रोवर्सी और बायकॉट कैम्पेन के बावजूद, जनता फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.

Salman Khan के पहले ऐड में स्टार थीं Tiger Shroff की मम्मी, क्या आपने देखा ये वीडियो?

Advertisement

सलमान खान के फैंस हमेशा ही उनके बारे में छोटी से छोटी चीज जानना चाहते हैं. इस दफा फैंस के लिये सलमान का पहला कमर्शियल लेकर आये हैं. सलमान ने अपने करियर का पहला टीवी ऐड 1983 में कैम्पा कोला (Campa Cola) के लिये किया था. इस ऐड में सलमान खान की को-स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मम्मी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) थीं. 

Paras Kalnawat के बाद 'अनुपमा' से बाहर हुईं Alma Hussein, बताई शो छोड़ने की वजह

इन दिनों टेलीविजन धारावाहिक अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ शो की कहानी बदल रही है. वहीं दूसरी ओर कई पुराने स्टार्स शो को अलविदा कह रहे हैं. किसी को मेकर्स खुद का बाहर का रास्ता दिख रहे हैं. वहीं कुछ अपने मन से शो छोड़ कर जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्मा हुसैन ने भी अनुपमा को अलविदा कह दिया है. अल्मा हुसैन शो में पारस कलनावत की गर्लफ्रेंड सारा कपाड़िया का रोल अदा कर रही थीं. पर अब वो शो में आगे नहीं दिखेंगी. 

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Premiere: 5 साल बाद टीवी पर इन सितारों के बीच होगी डांस की टक्कर, जानिये कब-कहां देख सकते हैं शो?

'झलक दिखला जा 10' टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है, जो 3 सितंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है. प्रोमो देखने के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि शो पर टीवी के दिग्गज कलाकार साथ दिखाई देने वाले हैं. शो के होस्ट मनीष पॉल हैं, जो अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को शो पर एंटरटेन करते नजर आयेंगे.

Advertisement

सीमा सजदेह का खुलासा, बोलीं- जब नेमप्लेट से 'खान' हटाया तो बेटे निरवान को पसंद नहीं आया

वेब सीरीज में सीमा सजदेह ने तलाक और तलका के बाद किस तरह उनकी लाइफ बदली, इसपर खुलकर बात की है. सीमा सजदेह के दो बेटे हैं. निरवान खान जो 21 साल के हैं और योहान जो 11 साल के हैं. निरवान खान ने जब घर की नेमप्लेट से 'खान' सरनेम हटा देखा तो उन्होंने सीमा सजदेह से इस बदलाव को लेकर आपत्ति जताई. निरवान खान ने कहा कि हम चार लोगों का परिवार हैं. सभी खान हैं. लेकिन जिस तरह से आपने सरनेम हटाया है और केवल तीन लोगों का नाम लिखा है, आपने यह दिखा दिया है कि हम तीन हैं चार नहीं. इस तरह से एक इंसान का नाम हटाना सही नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement