scorecardresearch
 

Film wrap: सलमान खान ने दी फैन्स को ईदी, क्यों इतने स्टाइल‍िश कपड़े पहनते हैं दिलजीत दोसांझ?

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान की अगली फिल्म अनाउंस हो गई है. इसका नाम 'सिकंदर' हैं. मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ईद 2024 के लिए सलमान खान की कोई रिलीज नहीं है. इससे उनके फैंस बेहद निराश हैं. लेकिन सलमान ने फैंस को ईदी दे दी है. इसके अलावा सिंगर और एक्टर होने के साथ साथ दिलजीत की शख्सियत का एक और पहलू है जिससे लोग बहुत इम्प्रेस होते हैं- उनका फैशन. अब उन्होंने ये राज खोला है कि वो इतने फैशनेबल होकर, इतना स्वैग में क्यों रहते हैं. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan Review: अक्षय-टाइगर की जोड़ी मिलकर करेगी बोर, मनोरंजन के नाम पर मिलेगा धोखा
एक अच्छी मसाला एक्शन फिल्म में सिर्फ तीन चीजें चाहिए होती हैं- ठीकठाक प्लॉट, नया-क्रिएटिव एक्शन और स्वैग-ह्यूमर को मजबूती से संभाल लेने वाला हीरो. मगर 'बड़े मियां छोटे मियां' इन तीनों में से कुछ भी नहीं दे पाती. स्क्रीनप्ले से लेकर डायलॉग्स तक की कमजोर राइटिंग, महंगे बजट की इस शिप में बहुत बड़ा छेद साबित हुई है. 

Salman Khan ने दी ईदी, बोले- अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो, रिलीज किया टाइटल
सलमान खान की अगली फिल्म अनाउंस हो गई है. इसका नाम 'सिकंदर' हैं. मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है. फिल्म अगले साल यानी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये न्यूज सुनने के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.

Advertisement

'हीरामंडी' में मनीषा-सोनाक्षी ने पहनी बेशकीमती पोशाक, बनाने में लगे दो साल! जानें कौन है ड‍िजाइनर
यूं तो हर फिल्म के लिए आउटफिट्स अलग से डिजाइन किए जाते हैं. लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों की बात ही अलग होती है. उनकी आने वाली सीरीज हीरामंडी के लिए दो साल से कपड़े तैयार करवाए जा रहे थे. इनकी कीमत भी लाखों में है. 

क्यों इतने स्टाइल‍िश कपड़े पहनते हैं दिलजीत दोसांझ? बोले- बॉलीवुड को दिखाना था...
सिंगर और एक्टर होने के साथ साथ दिलजीत की शख्सियत का एक और पहलू है जिससे लोग बहुत इम्प्रेस होते हैं- उनका फैशन. अब उन्होंने ये राज खोला है कि वो इतने फैशनेबल होकर, इतना स्वैग में क्यों रहते हैं. हालांकि दिलजीत ने ये भी कहा कि अब वो ये सारा फैशन छोड़ देंगे. 

इफ्तार पार्टी के लिए गए मुनव्वर फारुकी पर हमला, भीड़ ने फेंके अंडे! गुस्से से तिलमिलाए कॉमेडियन, Video
बीती रात मुनव्वर मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे. अचानक माहौल तब गरमा गया जब एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर पर गुस्से में अंडे फेंके.  सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन को गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement