scorecardresearch
 

Film wrap: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर क्या बोले सलमान? 'लॉकअप 2' की कैदी बनेंगी अर्शी

फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लॉप हिंदी फिल्मों पर बात करते हुए सलमान कहते हैं, 'गलत तरीके से फिल्में बन रही हैं. इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लॉप हिंदी फिल्मों पर बात करते हुए सलमान कहते हैं, 'गलत तरीके से फिल्में बन रही हैं. इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं. इसके अलावा अर्शी खान एक बार फिर रिएलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.  

Advertisement

श्रीदेवी का वो दीवाना डायरेक्टर, जो घंटों करता था एक्ट्रेस के घर के बाहर इंतजार, कहता है 'मेरा जन्मदिन मौत का दिन है'
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर उनकी दीवानगी पर बात कर रहे हैं. रामू कई बार श्रीदेवी को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो एक्ट्रेस के घर के बाहर घंटों तक खड़े रहते थे.

'खराब पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी'? बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर बोले सलमान खान
अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लॉप हिंदी फिल्मों पर बात करते हुए सलमान कहते हैं, 'गलत तरीके से फिल्में बन रही हैं. इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं. फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वो बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.'

Advertisement

नई जनरेशन से कंपटीशन पर बोले सलमान खान, 'हम पांच उन्हें थका देंगे'
सलमान खान से पूछा गया कि वो नई जनरेशन के एक्टर्स के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और खुद के बारे में कहा कि ने एक्टर्स को वो सभी कड़ी टक्कर देते हैं.

अमिताभ के करियर की संजीवनी बना KBC, लेकिन जया नहीं चाहती थीं बिग बी करें ये शो
अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो का फेस माना जाता है. बीच में कई और भी स्टार्स ने इस शो को होस्ट किया लेकिन अमिताभ जैसी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि मजबूरी ना होती तो एक्टर कभी ये शो करते ही नहीं. क्योंकि जया बच्चन बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वो केबीसी को होस्ट करें.

Arshi Khan ने बनेंगी 'लॉकअप 2' की कैदी, कहा कंगना से टक्कर मजेदार होगी
Arshi Khan एक बार फिर रिएलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अर्शी ने कंफर्म किया है कि वो जल्द ही लॉकअप सीजन 2 में नजर आएंगी. इस शो को लेकर अपनी तैयारी और कंगना पर अर्शी हमसे बातचीत करती हैं. 

बिग बॉस हाउस में इन स्टार्स को हुआ 'इश्क वाला लव', प्यार से जीता फैंस का दिल, फिर कुछ साल बाद टूट गई जोड़ी
वीना मलिक और अश्मित पटेल बिग बॉस 4 का हिस्सा थे. शो पर ये करीब आए और इनके प्यार की खूब चर्चा होने लगी. पर जैसे ही सीजन खत्म हुआ इनका प्यार भी कहीं गायब हो गया. 

Advertisement

'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? सलमान खान का बड़ा रिस्क, करा पाएगा फिल्म हिट?
एक सवाल इन दिनों हर दूसरे मूवी लवर्स के जहन में है. 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? क्योंकि फिल्म के टीजर, गानों में ऑडियंस को जो दिखा है, वो सरप्राइजिंग है. हिंदी मूवी का आधा गाना साउथ इंडियन भाषा में है. बॉलीवुड मूवी में इतना 'साउथनामा' इसलिए दिखा है क्योंकि इन दिनों 'पैन इंडिया' फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement