scorecardresearch
 

Film wrap: सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 17 साल पुराने किस‍िंग विवाद पर हुआ फैसला

फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्टर को एक बार भी धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्टर को एक बार भी धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा. इसके अलावा 17 साल पहले राखी सावंत ने जो उनके खिलाफ FIR कराई थी, उसे रद्द करने की अपील की है. राखी का कहना था कि मीका सिंह ने पार्टी में उन्हें जबरन किस किया.

Advertisement

Tooth Pari Trailer Out: वैम्पायर से हुआ कॉमन मैन को प्यार, खूनी लवस्टोरी का ट्रेलर है खतरनाक
ट्रेलर से सीरीज के रोमांच का बखूबी एहसास होता है, लेकिन सूदिंग दिखने वाले सिनेमाटिक एक्सपीरियंस, आपका ध्यान खींचे रखने में ज्यादा मददगार साबित होते हैं. इस अनयूजुअल लव स्टोरी को प्रतिम डी गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में शांतनु और तान्या के अलावा रेवती और सिकंदर खेर भी अहम रोल में हैं. फैंस इसके ट्रेलर को देख बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. 

'30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा', सलमान खान को फोन पर फिर से मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है. 10 अप्रैल को सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की' जान का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर लॉन्च की रात ही एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करते सलमान को जान से मारने की धमकी दी है. 

Advertisement

नीतू कपूर ने बेटे रणबीर की एक्स को किया टारगेट! कटरीना की मां ने दिया जवाब?
नीतू कपूर के एक पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जैसे वॉर सी छिड़ गई है. यूजर्स का मानना है कि उन्होंने कटरीना कैफ, दीपिका पर निशाना साधा है. वहीं अब कटरीना की मां सुजैन का संस्कारों को लेकर एक पोस्ट आया है, जिसे फैंस नीतू के पोस्ट का रिप्लाई मान रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर कह रहेे हैं कि सुजैन बहुत सही जवाब दिया है, टाइमिंग बहुत सही है.

जब आदित्य नारायण का गाना किया रिकॉर्ड, फिर दिया निकाल, बोले- सुनता हूं तो दर्द होता है
प्रियंका चोपड़ा के बाद आदित्य नारायण ने इंडस्ट्री को लेकर अपना दुख बयां किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने साल की शुरुआत में एक सुपरहिट गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन आखिरी वक्त में मुझे गाने से हटा दिया गया. मेरी जगह एक बड़े बॉलीवुड सिंगर ने ली.' इसके बाद वो 4-5 दिन तक अपसेट रहे. 

17 साल पुराने किस‍िंंग विवाद पर हुआ फैसला, बचीं श‍िल्पा, राखी सावंत-मीका में हुई सुलह!
17 साल पहले राखी सावंत ने जो उनके खिलाफ FIR कराई थी, उसे रद्द करने की अपील की है. राखी का कहना था कि मीका सिंह ने पार्टी में उन्हें जबरन किस किया. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी भी इसी तरह के एक मामले में फंस गई थी. हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड ने उन्हें पब्लिक में किस कर दिया था, जिसपर काफी बवाल मचा था. पर अब इसपर भी मुंबई कोर्ट में सुनवाई हुई है.

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सोशल मीडिया पर 'पठान' V/S 'सलमान', भाईजान की एक्ट‍िंग देखकर यूजर्स बोले- बस करो
जबसे फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर सलमान खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. सलमान की एक्टिंग के साथ उनके फेशियल एक्सप्रेशंस को देखकर यूजर्स निराश हैं. सलमान का कंपेरिजन 'पठान' से किया जा रहा है. दबंग खान की ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement