scorecardresearch
 

Film wrap: सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों की तस्वीर वायरल, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने करवाई फायरिंग

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान के घर के बाहर जो 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई है, उसके दोनों हमलावरों की फोटो सामने आ गई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 3 राउंड ओपन फायरिंग हुई है. भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स आए और फायरिंग करने लगे. इसके अलावा एक फेसबुक पोस्ट की माने तो, सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले की कथित जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के बाई अनमोल ने ली है.

Advertisement

सलमान के घर के बाहर फायरिंग, हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में पुलिस जांच ने करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सुबह 4.50 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. हालांकि सलमान सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे ने सभी को शॉक दे दिया है.

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों की तस्वीर आई सामने, मुंबई से भागने की आशंका
सलमान खान के घर के बाहर जो 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई है, उसके दोनों हमलावरों की फोटो सामने आ गई है. एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा लाल टी शर्ट में दिख रहा है. सलमान के फैन्स काफी गुस्से में हैं. 

Advertisement

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी- वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं
गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग के बाद घटना पर सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन जरूर आया है. उन्होंने फैंस को परेशान ना होने को कहा है. सलीम खान ने कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है. 

जिंदा है अमर सिंह चमकीला का कातिल, बनने वाली है फिल्म, दिखेगी दहशत की वो कहानी!
अमर सिंह चमकीला के बाद अब उनके कातिल की जिंदगी पर एक फिल्म बनने वाली है. लेकिन इसे इम्तियाज अली नहीं बल्कि फिल्म मेहसमपुर फेम कबीर सिंह चौधरी बनाएंगे. उन्होंने एक कातिल को भी ढूंढ निकाला है, जो कि आज भी जिंदा है. 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने करवाई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग! फेसबुक पोस्ट में किया बड़ा दावा
एक फेसबुक पोस्ट की माने तो, सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले की कथित जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के बाई अनमोल ने ली है. हालांकि आजतक इसकी पुष्टी नहीं करता है.

LSD 2 में न्यूड सीन्स की भरमार, सेंसर बोर्ड ने की काट-छांट? डायरेक्टर बोले- मेरा मकसद सिखाना नहीं...
दिबाकर बनर्जी ने फिल्म से जुड़ी कई बातों पर अपना राय दी और जबरदस्त खुलासे भी किए. दिबाकर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए पहले से ही A सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था. वो लोग जानते थे कि उन्हें फिल्म में काट छांट करनी पड़ सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement