scorecardresearch
 

Samantha Prabhu Health Problem: इस ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हैं समांथा प्रभु, इंस्टा पर दिया हेल्थ अपडेट

समांथा पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया है कि वह मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हैं. फोटो में उन्हें सोफा पर बैठा देखा जा सकता है. उनकी कलाई में आईवी ड्रिप लगी हुई है. अपने हाल बताते हुए उन्होंने फैंस को शुक्रिया भी कहा है.

Advertisement
X
सामंथा प्रभु
सामंथा प्रभु

कई बार एक सेलिब्रिटी को अपनी हेल्थ से आगे अपने काम को रखना पड़ता है. आज की डिजिटल दुनिया में सभी अपनी अचीवमेंट के बारे में बात करते हैं. लेकिन अपनी कमियों को छुपाकर रखते हैं. ऐसे में कुछ सेलेब्स हैं जो चुनौतियों का सामना करते हैं और अपने फैंस को भी इस बारे में बताते भी हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस समांथा प्रभु भी हैं.

Advertisement

समांथा को हुई ये बीमारी

समांथा पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया है कि वह मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हैं. सोशल मीडिया पर अपने इस ब्रेव पोस्ट को शेयर कर समांथा ने अपनी कमजोर साइड को फैंस के सामने रखा है.

फोटो में उन्हें सोफा पर बैठा देखा जा सकता है. उनकी कलाई में आईवी ड्रिप लगी हुई है. उनके सामने एक माइक है और सामने टीवी पर यशोदा का ट्रेलर चल रहा है. अपने हाथों से समांथा हार्ट शेप बना रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी. ये प्यार और कनेक्शन है, जो मैं आप सभी के साथ शेयर करती हूं. यही मुझे जिंदगी में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है.' 

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई थी. मैं इसमें सुधार आने के बाद इसे शेयर करने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा ज्यादा समय लगेगा. मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड रखने की जरूरत नहीं है. इस कमजोरी को स्वीकार करना कुछ ऐसा है जिससे मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं.'

समांथा का इंस्टा पोस्ट

समांथा प्रभु बताती हैं, 'डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. फिजिकली और इमोशनली मेरे कुछ दी अच्छे और कुछ बुरे रहे है. मुझे लगता है कि मैं एक और दिन नहीं संभाल सकती, लेकिन किसी तरह वो पल बीत जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब सिर्फ यही है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं. आई लव यू.. ️यह भी गुजर जाएगा.'

यशोदा में आएंगी नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'यशोधा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस से काफी प्यार मिला. ये फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में 11 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement