क्रिसमस आने वाला है ऐसे में कई एक्टर्स क्रिसमस की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच साउथ की क्वीन समांथा प्रभु भी क्रिसमस वाइब लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसको देखकर लगता हैं समांथा अपने वीकेंड पर डॉगी के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं.
समांथा इस बार क्रिसमस अपने डॉगी के साथ मना रही हैं, तस्वीर शेयर करते हुए समांथा ने कैपशन में भी क्रिसमस ट्री की इमोजी लगाई है. कई तस्वीरों में समांथा काउच पर आराम कर रही हैं जिसमें उनके डॉगी भी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. वैसे तो समांथा की हर फोटो पर फैंस प्यार लुटाते आए हैं. इस तस्वीर को भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फोटो के साथ समांथा ने एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने डॉगी के साथ क्रिसमस का गाना सुन रही हैं. उनके साथ उनका डॉगी भी बड़ी ध्यान से गाना सुनता बहुत प्यारा लग रहा है.
Katrina Kaif ने दिखाई अपने हाथों की मेहंदी, आप भी देखें कहां है Vicky Kaushal का नाम
एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा गाने के लिरिक्स से लग रहा है कि वह किसी खास को अपना दिल देने वाली हैं. ओह सैम. दूसरे ने लिखा मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. 2 अक्टूबर को समांथा और एक्टर नागा चैतन्य ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था. पोस्ट शेयर कर दोनों ने यह बात अपने फैंस को बताई थी.
पुष्पा के गाने में स्पेशल एंट्री
समांथा को हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट जा रही है फिल्म के एक गाने ओ अंतावा में समांथा ने स्पेशल डांस किया था. वह अगली बार शाकुंतलम और काथु वाकुला रेंदु काधल में भूमिका निभाने वाली हैं.