तेलुगू इंडस्ट्री का पावर कपल सामंथा रूथ प्रभू और नागा चैतन्या ने कुछ महीनों पहले ही अलग होने की बात फैन्स संग साझा की थी. अब एक्ट्रेस के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी लोगों की अटेंशन अपनी ओर की है. दरअसल, सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तलाक वाली पोस्ट को डिलीट कर दिया है. नागा चैतन्या और सामंथा रूथ प्रभू, दोनों ने ही 2 अक्टूबर, 2021 में यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस की टाइमलाइन से यह पोस्ट गायब है. हालांकि, नागा ने इस पोस्ट को डिलीट नहीं किया है. यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर यह पोस्ट सामंथा की प्रोफाइल से जानबूझकर डिलीट की गई है या आर्काइव में डाली गई है.
फैन्स लगा रहे कयास
फैन्स सामंथा की प्रोफाइल से पोस्ट को डिलीट देख कयास लगाने लगे है कि कहीं दोनों फिर से साथ तो नहीं आ रहे हैं? दोनों के बीच सुलह तो नहीं हो गई है? हालांकि, इसपर सामंथा रूथ प्रभू या नागा चैतन्या की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है.
सामंथा और नागा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा था कि काफी सोच विचार के बाद मैंने और चैतन्या ने बतौर पति-पत्नी अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. हम सौभाग्यशाली है कि हमारी एक दशक पुरानी दोस्ती है जो कि हमारे रिश्ते की नींव थी. हमें यकीन है कि यह दोस्ती हम दोनों के बीच हमेशा से ही एक अलग जुड़ाव बनाए रखेगी.
Samantha-Naga Chaitanya ने लिया तलाक, पिछले एक महीने से होटल में रह रहे एक्टर!
इसमें आगे लिखा था कि हम अपने फैन्स, शुभचिंतकों और मीडिया से अपील करते हैं कि वे इस मुश्किल समय में हमें सपोर्ट करें. और हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दे. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया. जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्या की शादी साल 2017 के अक्टूबर में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों कई फिल्मों और विज्ञापनों में एक साथ काम कर चुके हैं. अब चार साल बाद साउथ की यह पॉपुलर जोड़ी अलग हो गई है.