scorecardresearch
 

एक्स हसबैंड के अफेयर की उड़ी अफवाह, तो सामंथा को हुई च‍िंंता, बोलीं- अपना काम करो

नागा चैतन्य और शोभ‍िता के डेट‍िंग की खबर से समांथा और नागा चैतन्य के फैंस के बीच बहस छ‍िड़ गई थी. कुछ लोगों ने ये अंदाजा लगाया क‍ि शोभ‍िता और नागा चैतन्य की रिलेशनश‍िप की वजह से समांथा का अपने पत‍ि से रिश्ता टूटा था. फैंस के बीच इस तू-तू मैं-मैं की आर्ट‍िकल पर समांथा ने रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
नागा चैतन्य-समांथा रुथ प्रभु
नागा चैतन्य-समांथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समांथा के एक्स-हसबेंड के डेट‍िंग की चर्चा
  • एक्ट्रेस ने फैंस की बहस पर दिया जवाब

खबरों से ज्यादा मसालेदार अफवाहें होती है, इसे कोई डाउट नहीं. पिछले दिनों साउथ एक्टर नागा चैतन्य और मेड इन हेवन एक्ट्रेस शोभ‍िता धुल‍िपाला के डेट‍िंग की रिपोर्ट्स ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. सूत्रों के मुताब‍िक दोनों को नागा चैतन्य के जुब‍िली हिल्स स्थ‍ित नए घर में साथ देखा गया था. यह खबर आग की तरह फैल गई थी और कयास लगाए जा रहे थे क‍ि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इन रिपोर्ट्स पर नागा चैतन्य की एक्स-वाइफ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का रिएक्शन आया है. 

Advertisement

दरअसल, नागा चैतन्य और शोभ‍िता के डेट‍िंग की खबर से समांथा और नागा चैतन्य के फैंस के बीच बहस छ‍िड़ गई थी. कुछ लोगों ने ये अंदाजा लगाया क‍ि शोभ‍िता और नागा चैतन्य की रिलेशनश‍िप की वजह से समांथा का अपने पत‍ि से रिश्ता टूटा था. वहीं नागा चैतन्य के फॉलोअर्स इसे बकवास बताने लगे. फैंस के बीच इस तू-तू मैं-मैं की आर्ट‍िकल पर समांथा ने अपने एक्स-हसबेंड के सपोर्ट में रिएक्शन दिया है. 

Shocking! बिग बॉस के बाद Khatron Ke Khiladi 12 का विनर बनने से चूके Pratik Sehajpal, सोशल मीडिया पर चर्चा

समांथा रुथ प्रभु ट्वीट

समांथा ने यूजर्स को लताड़ा 

समांथा ने एक एंटरटेनमेंट साइट की आर्ट‍िकल को शेयर कर उसपर अपना जवाब दिया है. वे ट्वीट करती हैं- 'लड़की के बारे में अगर कोई अफवाह है तो वह सच है! लड़के पर कोई अफवाह है तो जरूर लड़की ने ये प्लान किया होगा! बड़े हो जाओ guys! जिन दो लोगों का केस था वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं...आप भी आगे बढ़ो!!अपने काम पर ध्यान दो...अपने पर‍िवार पर...आगे बढ़ो!!' 

Advertisement

दुल्हन बनीं Rubina Dilaik, सेहरा बांधे Abhinav Shukla को देखा क्या? शेयर की शादी की तस्वीरें

क्यों हुई नागा चैतन्य और शोभ‍िता के डेट‍िंग की चर्चा 

समांथा के इस रिएक्शन की भी कुछ लोगों ने आलोचना की है, पर कहते हैं ना 'लोगों को गॉस‍िप के लिए बहाना चाह‍िए'. वहीं बात करें नागा चैतन्य और शोभ‍िता के डेट‍िंग रिपोर्ट्स की तो  पिंकव‍िला ने सूत्र के हवाले से इसकी खबर साझा की थी. सूत्र की मानें तो- 'चैतन्य और शोभ‍िता एक दूसरे के साथ एक्टर के नए घर में काफी कंफर्टेबल लग रहे थे. चैतन्य, शोभ‍िता को अपने घर का टूर करवा रहे थे. कुछ घंटे साथ ब‍िताने के बाद वे एक ही कार में बैठकर निकल गए.' इससे पहले नागा चैतन्य को शोभ‍िता के होटल में भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement