scorecardresearch
 

पति से अलग होने के बाद Samantha Ruth Prabhu ने शेयर की पहली तस्वीर

समांथा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. काफी समय से उनके तलाक को लेकर खबरें आ रही थीं, जिन्हें कुछ ही दिनों पहले समांथा और नागा चैतन्य ने सही ठहराते हुए अपने अलग होने का ऐलान कर दिया. समांथा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 2 अक्टूबर को नागा चैतन्य से अलग होने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समांथा ने शेयर की फोटो
  • पति नागा चैतन्य से हुईं अलग
  • इंस्टाग्राम पर किया था ऐलान

साउथ की जानी-मानी एक्टेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों पति नागा चैतन्य से अलग होने को लेकर चर्चा में हैं. शादी तोड़ने का ऐलान करने के बाद अब समांथा ने पहली बार इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर किया है. समांथा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की. फोटो में उन्हें खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में देखा जा सकता है.

Advertisement

समांथा ने शेयर की फोटो

बालों में गुलाबी और सफेद फूल लगाए समांथा का अंदाज देखने लायक है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पुराने प्यार के गाने, पहाड़ों और चट्टानों पर सर्दियों की हवा की आवाज, खोई और मिली छवियों के गाने, घाटी में उदासी की गूंज और पुराने प्रेमियों के गीत, पुराने बंगले में, सीढ़ियां और गलियों में हवा की आवाज. शुक्रवार, सस्टेनेबल फैशन डे, 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक को देखें."

जाह्नवी कपूर ने बनवाया 'Labbu' के नाम का टैटू, जानें कौन है ये?

पति नागा चैतन्य संग टूटी शादी

समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. काफी समय से उनके तलाक को लेकर खबरें आ रही थीं, जिन्हें कुछ ही दिनों पहले समांथा और नागा चैतन्य ने सही ठहराते हुए अपने अलग होने का ऐलान कर दिया. समांथा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 2 अक्टूबर को नागा चैतन्य से अलग होने की घोषणा की थी.

Advertisement

जब बिग बॉस में Age Shame हुए सेलेब्स, सिद्धार्थ शुक्ला को बूढ़ा, शमिता शेट्टी को कहा आंटी

समांथा ने लिखा था, "बहुत सोचने के बाद Chay और मैंने, बतौर पति-पत्नी अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी एक दशक से ज्यादा लंबी दोस्ती है जो एक रिश्ते की जड़ होती है और हमें विश्वास है कि हमारा बॉन्ड हमारे दिल में हमेशा रहेगा. हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करने और हमें आगे बढ़ने के लिए जरूरी प्राइवेसी देने का अनुरोध करते हैं. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद."

 

Advertisement
Advertisement