scorecardresearch
 

Samantha Ruth Prabhu ने किया नागा चैतन्या को अनफॉलो, डिलीट की तलाक से जुड़ी पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या ने भले ही अपने रास्ते अलग कर लिए हों, लेकिन इनके फैन्स के बीच एक उम्मीद अभी भी बाकी थी कि दोनों भविष्य में साथ आ सकते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फैन्स की इन उम्मीदों पर विराम लगाते हुए नागा चैतन्या को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement
X
नागा चैतन्या, सामंथा रूथ प्रभु
नागा चैतन्या, सामंथा रूथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामंथा ने डिलीट की तलाक से जुड़ी पोस्ट
  • नागा चैतन्या संग फोटोज भी हटाईं
  • एक्शन पैक्ड फिल्मों में आने वाली हैं सामंथा नजर

साउथ इंडियन ब्यूटी सामंथा और एक्टर नागा चैतन्या ने साथ में ब्लॉकबस्टर फिल्म Ye Maaya Chesave दी थी. इस फिल्म के बाद दोनों ही इंडस्ट्री के टॉप-रेटेड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए, लेकिन दोनों की दोस्ती इसी के साथ गहरी होती चली गई. दोस्ती कब प्यार में बदली, दोनों को पता ही नहीं चला. टॉलीवुड इंडडस्ट्री की ऑडियन्स ने जो दोनों का प्यार और लव स्टोरी बड़े पर्दे पर देखी थी, वहीं रियल लाइफ स्टोरी बन गई. दोनों ने शादी रचाई और अपने रिश्ते को एक अगले पढ़ाव पर लेकर आए, लेकिन इनकी यह शादी ज्यादा लंबी न चल सकी. पिछले ही साल दोनों का तलाक हो गया. अक्किनेनी फैन्स के लिए यह एक शॉकिंग खबर थी. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने डिलीट कीं फोटोज
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या ने भले ही अपने रास्ते अलग कर लिए हों, लेकिन इनके फैन्स के बीच एक उम्मीद अभी भी बाकी थी कि दोनों भविष्य में साथ आ सकते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फैन्स की इन उम्मीदों पर विराम लगाते हुए नागा चैतन्या को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. साथ ही नागा संग फोटोज को भी डिलीट कर दिया है. इसके अलावा सामंथा ने तलाक से जुड़ी पोस्ट को भी अपनी प्रोफाइल से हटा दिया है. 

Samantha-Naga Chaitanya की टूटी शादी, 4 साल बाद हुए अलग

सामंथा अपनी बीती लाइफ से जुड़ी और नागा से जुड़ी कोई यादें नहीं रखना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया. सामंथा लाइफ में केवल आगे ही बढ़ना चाहती हैं. वहीं, नागा चैतन्या की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अभी भी सामंथा संग की फोटोज देखी जा सकती हैं. हालांकि, फैन्स को दोनों के तलाक का अभी तक वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन देखा जाए तो सामंथा छोटे से ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' के सेट में बन रहा 7-स्टार होटल, करोड़ों रुपए किए जा रहे खर्च

सामंथा और नागा चैतन्या दोनों ही कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. सामंथा कुछ एक्शन-पैक्ड फिल्म्स में नजर आने वाली हैं. वहीं, नागा चैतन्या कुछ फैमिली ओरियंटेड फिल्मों से फैन्स और ऑडियन्स का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं. नागा, जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. वह करीना कपूर खान और आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगे. फिल्म 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement