scorecardresearch
 

शादी के बाद अफेयर-अबॉर्शन की थीं अफवाहें, समांथा ने दिया करारा जवाब

सामांथा और नागा की इस खूबसूरत रिलेशनशिप के खत्म होने से फैंस को झटका लगा है और वे इस पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सामांथा ने एक वुमनसेंट्रिक पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
सामांथा रुथ प्रभु
सामांथा रुथ प्रभु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागा संग टूट गई समांथा की शादी
  • वुमनसेंट्रिक पोस्ट शेयर कर मॉरेल पर की बात

द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज से हिंदी ऑडियंस के बीच अपने जोरदार अभिनय की छाप छोड़ने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में नागा चैतन्य से तलाक हो गया है. दोनों की इस खूबसूरत रिलेशनशिप के खत्म होने से फैंस को झटका लगा है और वे इस पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली समांथा ने एक वुमनसेंट्रिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उनपर फैल रही अफवाहों का भी करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

समांथा ने क्या कहा?

समांथा प्रभु रुथ की जहां एक तरफ शादी टूटी है वहीं दूसरी तरफ उन्हें लेकर काफी अफवाहें भी सुनने में आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद उन अफवाहों का खंडन किया है और अपनी व्यथा बताई है. इंस्टाग्राम पोस्ट पर सभी समर्थकों का शुक्रिया करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि- मेरे इस निजि नुकसान में आप सभी लोगों के भावनात्मक जुड़ाव ने मुझे खुशी दी है. मेरे साथ गहरी संवेदनाएं रखने वालों का शुक्रिया. साथ ही मुझे लेकर फैल रही गलत अफवाहों से मेरा बचाव करने पर भी आपका शुक्रिया. मेरे बारे में ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मेरा अफेयर है, मैं बच्चे नहीं चाहती थी, मैं अवसरवादी हूं और मेरा अबॉर्शन हुआ है. 

 

कोई ये क्यों नहीं समझता है कि तलाक अपने आप में एक बहुत दर्दनाक प्रक्रिया है. कृपया मुझे इस मुश्किल घड़ी का सामना खुद करने दें. मगर मेरे ऊपर ये निजि प्रहार दयाहीनता के समान है. मगर मैं वादा कर रही हूं कि किसी भी तरह की अफवाह मुझे टूटने नहीं देगी. 

Advertisement

समांथा ने मोरल पर कही ये बात

समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि- गुड मॉर्निंग, अगर किसी महिला की नैतिकता पर बार-बार सवाल उठाया जाए और किसी पुरुष की नैतिकता को अनदेखा किया जाए तो एक समाज के तौर पर हम बिल्कुल भी नैतिक नहीं हो पाए हैं. समांथा ने अपनी शादी टूटने के चार दिन बाद ही ये पोस्ट शेयर किया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि समांथा और नागा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने डिवोर्स की घोषणा की. 

सामांथा का पोस्ट
सामांथा का पोस्ट

समांथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि- अपने प्यारे शुभचिंतकों को मैं बताना चाहती हूं कि काफी विचार-विमर्श के बाद हम दोनों ने अलग होने का निर्णय किया है. हमारे रास्ते अलग हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. हमें इतना विश्वास है कि हमारी इस दोस्ती का स्पेशल बॉन्ड हमेशा बरकरार रहेगा. हम अपने फैंस, वेल विशर्स और मीडिया से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारी प्राइवसी का ध्यान रखें ताकि हम आगे बढ़ सकें. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

Advertisement

नागार्जुन भी हुए दुखी

नागा चैतन्य और समांथा ने साल 2017 में शादी की थी. नागा के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग भी सामांथा की बॉन्डिंग बहुत खास रही है. नागार्जुन भी इस शादी के टूटने से दुखी नजर आए. उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि-  बहुत ही भारी मन से मुझे ये कहना पड़ रहा है कि चै और सैम के बीच जो कुछ भी हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. एक वाइफ और हसबेंड के बीच जो कुछ भी होता है वो बहुत पर्सनल होता है. दोनों ही मेरे बहुत प्यारे हैं. हमारा परिवार सैम संग बिताए हुए लम्हों को कभी नहीं भूलेगा और वो हमेशा हमारे लिए खास रहेंगी. भगवान दोनों का भला करे.

 

Advertisement
Advertisement