भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज और अंदाज के कारण अलग पहचान रखने वाले समर सिंह (Samar Singh Song) के गानें इन दिनों काफी सर्च किए जा रहे हैं. चैत के महीने में उनके चईता भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं, समर सिंह का सबसे हिट गाना 'संईया धरावेला थरेसर' रहा था.
इस भोजपुरी गाने को 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की लोकप्रियता इस कदर है कि समर सिंह का कहीं भी कार्यक्रम हो, इस गाने की डिमांड जरूर होती है.
इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इस गाने का पार्ट टू रिलीज किया गया है. नए गाने को भी भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस भोजपुरी गाने के बोल हैं. 'संईया धरावेला थरेसर 2.' इस भोजपुरी गाने एक हफ्ते में यू-ट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है. इसे आलोक यादव ने लिखा है और आनंद राज आनंद ने इसका म्यूजिक अरेंज किया है. गाने के वीडियो में समर सिंह पहले की तरह ही देसी गेटअप में दिख रहे हैं. उन्होंने बनियान और लुंगी पहन रखी है. वहीं, गाने की शूटिंग भी देहाती लोकेशन पर किया गया है.
देखें वायरल हो रहे गाने का वीडियो...