देसी अंदाज और पारंपरिक भोजपुरी धुन पर के साथ अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले भोजपुरी सिंगर समर सिंह का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस गाने के बोल हैं, 'भतार संगे का का'. इस गाने में भी पारंपरिक भोजपुरी धुन को सुना जा सकता है.
समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाए गए इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है और एडीआर आनंद ने इसका संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो को समर सिंह और मौसमी पर फिल्माया गया है.
यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी देखा किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को करीब 4.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में मौसमी और समर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
समर सिंह अपने गानों के वीडियो में अकसर लुंगी और बनियान में नजर आते रहे हैं, लेकिन इस गाने में उन्होंने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है. यही नहीं, उनके इस वीडियो में गाने का सेट भी पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. समर सिंह के गानों यूपी-बिहार के गांवों की झलक दिखती रही है लेकिन इस गाने को एक बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है.
देखें वायरल हो रहा समर सिंह का ये भोजपुरी गाना...