scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: यू-ट्यूब पर छाया समर सिंह का भोजपुरी गाना, मिले 4.7 करोड़ व्यूज, देखें वीडियो

यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी देखा किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को करीब 4.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में समर सिंह ने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है.

Advertisement
X
Samar Singh New Bhojpuri song
Samar Singh New Bhojpuri song

देसी अंदाज और पारंपरिक भोजपुरी धुन पर के साथ अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले भोजपुरी सिंगर समर सिंह का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस गाने के बोल हैं, 'भतार संगे का का'. इस गाने में भी पारंपरिक भोजपुरी धुन को सुना जा सकता है.

Advertisement

समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाए गए इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है और एडीआर आनंद ने इसका संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो को समर सिंह और मौसमी पर फिल्माया गया है. 

यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी देखा किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को करीब 4.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में मौसमी और समर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

समर सिंह अपने गानों के वीडियो में अकसर लुंगी और बनियान में नजर आते रहे हैं, लेकिन इस गाने में उन्होंने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है. यही नहीं, उनके इस वीडियो में गाने का सेट भी पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. समर सिंह के गानों यूपी-बिहार के गांवों की झलक दिखती रही है लेकिन इस गाने को एक बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है.

Advertisement

देखें वायरल हो रहा समर सिंह का ये भोजपुरी गाना...

Advertisement
Advertisement