scorecardresearch
 

संभावना ने पिता की मौत को बताया मर्डर, अस्पताल के खिलाफ लड़ेंगी कानूनी लड़ाई

संभावना सेठ ने इस लड़ाई में लोगों का सपोर्ट मांगा है. पिता के निधन के बाद संभावना ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. बता दें, संभावना अपने पिता के काफी करीब थीं. अब उन्होंने अपने पिता के आकस्मिक निधन पर उनको न्याय दिलाई की जिद पकड़ ली है.

Advertisement
X
संभावना सेठ अपने पिता के साथ
संभावना सेठ अपने पिता के साथ

एक्ट्रेस संभावना सेठ ने 8 मई को अपने पिता को खोया है. पिता के जाने के दर्द से अभी तक संभावना उबर नहीं पाई है. उनके पिता को कोरोना था. संभावना का आरोप है कि अस्पताल ने सही इलाज नहीं किया जिसकी वजह से उनके पिता का निधन हुआ, वरना अभी उन्हें नहीं जाना था. अब संभावना ने अस्पताल पर इल्जाम लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है और पिता का मर्डर होने की बात लिखी है.

Advertisement

संभावना ने पिता के लिए मांगा इंसाफ
वीडियो में संभावना सेठ नर्स पर उनके पिता का सही से ध्यान ना रखने का आरोप लगा रही हैं. संभावना सेठ ने बताया है कि उन्होंने अस्पताल के खिलाफ जंग छेड़ दी है. ये भी कहा कि ये वीडियो बनाने के 2 घंटे बाद उनके पिता ने दम तोड़ा. संभावना पूरी तरह से अस्पताल पर पिता की मौत का आरोप लगाते हुए इसे मर्डर बता रही हैं.

विवियन संग रिश्ता टूटा, पर बेटी के मन में पिता को लेकर नहीं भरा जहर- नीना गुप्ता
 

वीडियो में संभावना सेठ नर्स के लापरवाही करने की बात कर रही हैं. वे कहती हैं- नर्स ने कहा कि आपके पिता का सैचुरेशन लेवल 55 है जो कि बहुत अच्छा है. हमारे पास और भी मरीज है. अगर आपको इनका इतना ध्यान रखना है तो किसी और को बैठाओ. संभावना ने अपने पिता की हालत भी दिखाई है. संभावना ने अपनी पोस्ट में लिखा- उन्होंने मेरे पिता को मार डाला. ये वीडियो रिकॉर्ड करने के 2 घंटे बाद मेरे पिता का निधन हुआ इसलिए मुझे ये कहना चाहिए कि उनका मेडिकल मर्डर हुआ है. 

Advertisement

ऑल्ट बालाजी पर भड़के शहनाज गिल के फैंस, इस वजह से की माफी की मांग
 

अपने पिता को खोना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा डर था. अब मैं लड़ाई शुरू करने वाली हूं. संभावना सेठ ने इस लड़ाई में लोगों का सपोर्ट मांगा है. पिता के निधन के बाद संभावना ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. बता दें, संभावना अपने पिता के काफी करीब थीं. अब उन्होंने अपने पिता के आकस्मिक निधन पर उनको न्याय दिलाई की जिद पकड़ ली है.


 

Advertisement
Advertisement