scorecardresearch
 

IVF ट्रीटमेंट से पड़ा संभावना सेठ की सेहत पर असर, बोलीं- बच्चा जरूरी लेकिन...

IVF ट्रीटमेंट के दौरान संभावना की बॉडी को कई दर्द झेलने पड़े. रिजल्ट पर बात करते हुए संभावना ने फैंस के सवालों का जवाब दिया है. वो बताती हैं कि IVF ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है. इसके आगे प्रोसिजर वो कब आगे बढ़ायेंगी ये हेल्थ पर निर्भर करता है. संभावना बच्चा चाहती हैं, पर जान दांव पर लगाकर नहीं.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ

भोजपुरी सिनेमा और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ एक यूट्यूब व्लॉगर भी हैं. संभावना अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिये फैंस से कनेक्शन बनाये रखती हैं. संभावना की जिंदगी में खुशी आये या गम. वो हर छोटी से छोटी चीज उनके फैंस से शेयर करती हैं. पिछले कई सालों से एक्ट्रेस बेबी प्लानिंग कर रही हैं. पर सफल नहीं हो पा रही हैं. काफी कोशिश करने के बावजूद जब संभावना प्रेग्रेंट नहीं हुईं, तो अब उन्होंने एक बड़ा फैसला ले डाला. 

Advertisement

क्या बेबी प्लान करेंगी सभांवना?
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी की शादी 2016 में हुई थी. शादी के फौरन बाद संभावना और अविनाश ने बेबी प्लानिंग के बारे में नहीं सोचा. क्योंकि उस समय उनके ऊपर परिवार का प्रेशर था. वहीं जब उन्होंने बेबी प्लानिंग करनी शुरू की, तो उन्हें तमाम तकलीफों का सामना करना पड़ा. इसके बाद संभावना और उनके पति ने IVF के जरिये पेरेंट्स बनने का फैसला लिया. पर ये सफर इतना आसान नहीं है. 

IVF ट्रीटमेंट के दौरान संभावना की बॉडी को कई दर्द झेलने पड़े. IVF ट्रीटमेंट के रिजल्ट पर बात करते हुए संभावना ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया है. वो बताती हैं कि IVF ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है, लेकिन इसके आगे प्रोसिजर को कब आगे बढ़ायेंगी ये उनकी हेल्थ पर निर्भर करता है. क्योंकि इस समय उनकी हेल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है. 

Advertisement

संभावना बताती हैं कि IVF ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जैसे कि संभावना के घुटनों में दर्द रहने लगा. वजन बढ़ने लगा. इसके अलावा बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो उन्होंने किसी से शेयर तक नहीं की है. यही वजह है कि संभावना अब बच्चों पर ध्यान देने से पहले अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि आगे जो भी होगा वो फैंस से शेयर करेंगी. फिलहाल तो उन्होंने बच्चे को छोड़ कर अपने आप ध्यान लगाना शुरू कर दिया है. 

बच्चा चाहिये लेकिन हेल्थ जरूरी
संभावना कहती हैं कि हर इंसान की तरह उन्हें भी बच्चा चाहिये, लेकिन इसके लिये वो अपनी जान दांव पर नहीं लगा सकती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो बच्चा चाहती हैं, लेकिन ऐसे नहीं. इससे ना तो वो अपने आप ध्यान दे पायेंगी और ना ही बच्चे का ख्याल रख पायेंगी. वो पहले खुद को ठीक करेंगी. इसके बाद एक हेल्दी बच्चे की उम्मीद कर सकती हैं. 

संभावना ने ये तक कह दिया कि अगर बच्चा होना होगा, तो होगा. वरना उनके पास पहले से ही चार बच्चे हैं. आगे संभावना ने सारी लेडीज को मेंशन करते हुए कहा कि वो लोग भी ऐसी किसी तकलीफ से गुजर रही हैं, तो पहले खुद को देखें. बाकी चीजों पर बाद में ध्यान दें. वैसे संभावना ने बात एकदम सही कही है. आज के वक्त में अच्छी हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement